बालाघाट(पदमेश न्यूज़)
जिला कराते संघ और इंडिया कराते एशोसिएशन के संयुक्त आयोजन में कराते के प्रशिणार्थियों की ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन, उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में किया गया। रविवार को आयोजित इस परीक्षा के दौरान नेशनल कराते एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर, उपाध्यक्ष तिवारी, कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले, जिला कराते संस्थापक तपेश असाटी, जिलाध्यक्ष देवेन्द्रसिंह चंदेल, सचिव दिनेश कोरे, कोषाध्यक्ष आकाश झा सहित अन्य उपस्थित थे।ग्रेडिंग परीक्षा में बालक, बालिकाओं सहित युवा प्रशिणार्थी भी शामिल थे। जिला कराते संघ संस्थापक तपेश असाटी ने बताया कि कराते के प्रशिणार्थियो की आज ग्रेडिंग परीक्षा हो रही है, जिसमें सफल प्रतिभागियों को जिला, संभागीय और ओपन प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिला कराते संघ, जिले की कराते प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने सतत प्रयत्नशील है। जहां परीक्षा के बाद खिलाड़ियों को करने की विभिन्न विधाओं में बारीकियो के गुरु भी सिखाए गए है।