कल-परसों बैंककर्मियों की हड़ताल, आज ही निपटा लें बैंक संबंधी जरूरी कामकाज

0

बैंकों में 16 और 17 दिसंबर यानी कल व परसों बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। इन्होंने बीते महीने ही हड़ताल की चेतावनी दी थी। इसके बाद शनिवार को बैंक खुलेंगे और अगले दिन रविवार को अवकाश की वजह से फिर बंद रहेंगे। लिहाजा यदि आपको बैंक संबंधी कोई जरूरी कामकाज है तो उसे अभी निपटा लें, वरना आपको परेशानी हो सकती है।

प्रदेश में 40000 से अधिक बैंककर्मी लेंगे हिस्सायूनाटेड फोरम से जुड़े वीके शर्मा और संजीव सबलोक ने दावा किया है कि देशभर के करीब 10 लाख बैंक कर्मी हड़ताल में शामिल होंगे। इसमें मप्र की 12 बैंकों की करीब 5000 शाखा में काम करने वाले 40 हजार से अधिक अधिकारी, कर्मचारी भी शामिल होंगे।फोरम का तर्क, निजीकरण से बैंकों को नुकसान

यूनाइटेड फोरम के वीके शर्मा और अन्य का कहना है कि निजीकरण से बैंकों को भारी नुकसान होगा। यह नुकसान अकेले बैंकों तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि आम जनता पर भी इसका असर पड़ेगा। फोरम के प्रतिनिधियों का दावा है कि बैंकों के निजीकरण के कारण बैंकों में पद खत्म किए जाएंगे। आउटसोर्स पर काम कराया जाने लगेगा। अभी भी कई बैंकों में ज्यादातर काम आउटसोर्स के भरोसे दे दिए गए हैं जो ग्राहकों की निजता के के खिलाफ है। आउटसोर्स कर्मचारियों को कम वेतन में रखकर उनका शोषण किया जा रहा है जो आगे बढ़ेगा। जब पद खत्म होंगे तो बेरोजगारी बढ़ेगी। अभी जो अधिकारी कर्मचारी काम कर रहे हैं उनके भविष्य पर भी खतरा रहेगा। बैंकों को निजी हाथों में देने के बाद अधिकारी, कर्मचारियों को निकाला भी जा सकता है। सुविधाओं में कटौती की जानी तय है।

एटीएम में खत्म नहीं होगी नकदीहड़ताल होती है तो इससे आम नागरिकों को परेशानियां हो सकती है। बैंकों ने सभांवित परेशानियों को देखते हुए एटीएम में फुल कैश लोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। संबंधित बैंकों ने कैश लोड करने वाली टीमों को सतर्क रहने के लिए कहा है, ताकि कैश खत्म होने या किसी भी तरह की समस्या पैदा होने पर उसका तुरंत समाधान किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here