कश्मीरी गेट के पास निर्माणाधीन इमारत गिरी, सुरक्षित निकाले गये 8 लोग, बचाव कार्य जारी

0

सोमवार की शाम दिल्ली के स्थित कश्मीरी गेट इलाके में निकोलसन रोड पर एक निर्माणाधीन इमारत अचानक गिर गई। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कई मजदूर मलबे में फंस गये। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरु किया। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 8 लोगों को बचा लिया है। आशंका है कि मलबे में कुछ और भी फंसे हो सकते हैं। ऐसे में रेस्क्यू अभियान अभी जारी है। फिलहाल घटनास्थल पर एक दर्जन से ज्यादा एम्बुलेंस, कई पीसीआर वैन और फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौजूद हैं। एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर राजेश गोयल ने बताया कि अभी तक हादसे में किसी की मौत की जानकारी नहीं है। मौके पर NDRF की टीम भी पहुंच गई है और राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग कर रही है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, कश्मीरी गेट के निकोलसन रोड पर निर्माणाधीन भवन 1724/25 के ढहने की खबर मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेज की टीम मौके पर फौरन पहुंच गई। साथ ही एनडीआरएफ और डीडीएमए की टीम को राहत और बचाव कार्य के लिए बुलाया गया। मलबे में दबे 8 लोगों को बचा लिया गया है, और बाकी फंसे लोगों को निकालने का कार्य जारी है। निर्माणाधीन इमारत के मालिक का नाम गुरु चरण सिंह बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here