नगर मुख्यालय के बालाघाट रोड़ स्थित विश्राम गृह मेंं ६ अगस्त को कांग्रेस सेवादल की बैठक संपन्न हुई। यह बैठक कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष सौरभ लोधी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाऊराम गाड़ेश्वर की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। आयोजित बैठक में लालबर्रा-खमरिया मंडल के कांग्रेस सेवादल की कार्यकारिणी का गठन करने, संगठन को मजबूत करने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई और कार्यकारिणी में किसे कौन-कौन से पद दिया जाना है ऐसे लोगों की सूची तैयार की गई है जिनकी घोषणा आगामी २० अगस्त को जिला मुख्यालय में विधिवत की जायेगी और सभी को आगामी विधानसभा चुनाव में संगठित होकर पार्टी के प्रत्याशी को विजयश्री दिलवाने की बात कही गई। चर्चा में कांग्रेसी पदाधिकारियों ने बताया कि लालबर्रा विकासखण्ड में कांग्रेस सेवादल का गठन किया जाना है जिसके संबंध में बैठक आयोजित की गई थी और बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी में किसे रखना है ऐसे लोगों की सूची तैयारी की गई है जो संगठन को मजबूत कर एक सिपाही की तरह कार्य करेगें जिनकी विधिवत घोषणा आगामी समय में जिला मुख्यालय में की जायेगी साथ ही यह भी बताया कि सभी से कहा गया है कि ४ माह बाद विधानसभा चुनाव होना है इसलिए सभी संगठित होकर अपने-अपने बूथ को मजबूत करें।