काजल अग्रवाल के साथ बदतमीजी पर उतरा शख्स, फोटो खिंचवाने के बहाने पकड़ी कमर तो एक्ट्रेस ने झटक दिया हाथ

0

एक्टर्स अक्सर अपनी फिल्मों के अलावा भी कई तरह की चीजें करते हैं, खासकर वो अक्सर इवेंट्स में जाते रहते हैं। एक्टिंग के अलावा भी प्रमोशन और इनॉग्रेशन के लिए स्टार्स को यहां-वहां जाना पड़ता है। एक ऐसे ही इवेंट में पहुंची थीं साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल लेकिन उनके साथ वहां कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से वो परेशान हो गईं। काजल अग्रवाल हाल ही में अपने पापा विनय के साथ हैदराबाद में एक स्टोर के लॉन्च में पहुंचीं। अगर ट्विटर पर चल रहे वीडियो को देखा जाए तो वो वहां अनकंफर्टेबल हो गईं। सेल्फी लेने के दौरान जब एक आदमी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ तो काजल परेशान दिखीं।

Kajal Aggarwal हाल ही में हैदराबाद में एक स्टोर के लॉन्च में गई थीं। स्टोर के लॉन्च के दौरान, उनके पास सेल्फी लेने एक आदमी आया। हालांकि, ट्विटर पर फैंस के शेयर किए गए वीडियो में, वह उन्हें छूते हुए फोटो क्लिक करने जा रहा है और उसे उनकी कमर पकड़ते हुए देखा जा सकता है। काजल काफी डरी हुई दिख रही थीं और उस आदमी को अपने से दूर जाने का इशारा कर रही थीं। घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसमें फैंस उस आदमी के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। हालांकि, काजल ने इवेंट में बाधा नहीं आने दी और उसके बाद लोगों के सवालों का जवाब दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here