Afganistan Crisis: अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद से लगातार लाखों अफगानिस्तानी वहां से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोग इन प्रयासों में सफल भी हुए हैं। इस बीच काबुल एयरपोर्ट पर लाखों लोगों की भीड़ अभी भी जमा है। इन हालातों में यहां महंगाई आसमान छू रही है और मूलभूत चीजों के लिए लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ रही है। सोशल मीडिया पर यहां से लगातार दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं।
इस बीच एक वीडियो में यह भी बताया गया है कि यहां एक बोतल पानी की कीमत 3,000 रुपये है और चावल की एक प्लेट के लिए उन्हें 100 डॉलर यानी करीब 7500 रुपये देने पड़ रहे हैं। दुकानदार अब अफगानी करेंसी की जगह डॉलर की मांग कर रहे हैं और उनका शोषण कर रहे हैं। इतनी बेवजह कीमतों के चलते लोग भूखे पेट धूप में खड़े होने को मजबूर हैं।
Afghan Fazl-ur-Rehman said food and water were sold at exorbitant prices at Kabul airport. ‘One bottle of water is selling for $40 and plate of rice for $100, and not Afghani (currency) but dollars. That is out of reach for common people,’ he










































