कार से कर रहा था शराब की तस्करी, मिसरोद में पुलिस ने दबोचा

0

 राजधानी भोपाल में आसपास के इलाकों से शराब की तस्करी अब भी जारी है। पुलिस और आबकारी विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद अवैध शराब का आवागमन थम नहीं पा रहा है। हाल ही में मिसरोद में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से शराब की कुछ पेटियां जब्‍त कीं। जब्‍त शराब की कीमत करीब पचास हजार स्र्पये बताई जा रही है। आरोपित रायसेन की तरफ से शराब लेकर भोपाल आ रहा था। पुलिस ने कार को थाने में खड़ा करवाते हुए आरोपित वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार मिसरोद पुलिस शनिवार दोपहर में चेकिंग प्वाइंट लगाकर चेकिंग कर रही थी। उसी समय एक कार आती नजर आई। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। कार के रुकते ही जब पुलिस ने उसकी तलाशी लेनी चाही, तो कार चालक यह कहते हुए मना करने लगा कि उसे जल्दी जाना है, क्‍योंकि उसके परिवार के एक सदस्य की तबियत खराब है। उसके हाव-भाव और बातें सुनकर पुलिस को शंका हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे साइड में खड़ा कर कार की तलाशी ली, तो उसमें शराब की कुछ पेटियां नजर आईं, जिन्‍हें छिपाकर रखा गया था। इसके बाद पुलिस ने शराब को जब्‍त करते हुए कार चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। आरोपित का नाम आनंद बताया जा रहा है।

शहर में आसपास के इलाकों से हो रही शराब तस्करी

मिसरोद पुलिस के मुताबिक रायसेन से अवैध शराब भोपाल लाए जाने की सूचना कई दिनों से मिल रही थी। इसीलिए इस मार्ग पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। इसके अलावा सीहोर, विदिशा के रास्‍ते भी शराब की तस्करी भोपाल और उसके आसपास होने की जानकारी पुलिस को मिल रही है। जल्द ही उक्‍त क्षेत्रों में भी शराब तस्‍करों की धरपकड़ का अभियान पुलिस तेज कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here