कार्यपालन अभियंता को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। खैरलांजी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सतोना के ग्रामीणों के द्वारा कार्यपालन अभियंता कार्यालय वारासिवनी पहुंचकर कार्यपालन अभियंता के नाम का ज्ञापन अनुविभाग अधिकारी जी सी नेवारे को सौंपकर ग्राम में विद्युत व्यवस्था बेहतर करने की मांग की गई। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि हम सभी ग्राम सतोना ,चिचगॉव के रहने वाले है हमारा विद्युत मंडल डोंगरमाली के अंतर्गत आता है। हमारे गांव में विद्युत व्यवस्था को लेकर बहुत ज्यादा समस्या बनी हुई है ,ग्राम सतोना, चिचगॉव में केबल जो एलटी लाइन के लिए डाला गया है उसकी स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। जिसके कारण ग्रामों में बिजली कभी बंद तो कभी चालू रहती है जिससे ग्राम के उपभोक्ताओं को बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भरा हुआ है इसके पूर्व भी १५ जुलाई को विद्युत विभाग डोंगरमाली में समस्या को लेकर आवेदन दिया गया था परंतु आज तक उस समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। जिससे हर कोई परेशान है वहीं जो विद्युत पोल लगाए गए हैं उसकी दूरी बहुत ज्यादा है । वर्तमान में जो केबल है वह बहुत नीचे तक झूल रहे हैं इससे भी समस्या हो रही है जहां दुर्घटना होने का डर लगा रहता है। ऐसे में हम चाहते हैं कि विद्युत केबल पूरा बदल दिया जाए। वहीं पोल की जो दूरी है उसको कम की जानी चाहिए और जरूरत पडऩे पर पोल लगाए जाने चाहिए ताकि समस्या का निराकरण हो सके। इस अवसर पर देवराम मरठे ,भीमराम मात्रे ,यशवंत राव मात्रे ,देवराम मात्रे ,संतोष मात्रे ,रामनिवास ,सुनीता पंचेश्वर सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।

ग्राम में विद्युत व्यवस्था को लेकर समस्या बनी हुई है-देवराम मात्रे

सरपंच प्रतिनिधि देवराम मात्रे ने बताया कि ग्राम पंचायत सतोना ,चिचगॉव की विद्युत व्यवस्था को लेकर समस्या बनी हुई है।  कई दिनों से यह समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं जिसको लेकर इसके पहले भी १५ जुलाई को कनिष्ठ यंत्री डोंगरमाली को ज्ञापन देकर समस्या पर संज्ञान करवाया गया था। परंतु आज तक समस्या का निराकरण नहीं किया गया और ना ही केबल को बदल गया है । क्योंकि जो एलटी लाइन में केबल लगा हुआ है उसमें फ ाल्ट आने से पूरे दिन या पूरी रात लाइट बंद रहती है। इसी कारण हम कार्यपालन अभियंता कार्यालय में ज्ञापन देने के लिए आए हुए हैं कि सतोना और चिचगॉव में जल्द केबल बदल जाए और जो पोल की दूरी है उसे भी कम किया जाए ताकि समस्या और खतरे से ग्रामीण सुरक्षित रहे।

ग्राम में विद्युत व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब है-यशवंत मात्रे

ग्रामीण यशवंत मात्रे ने बताया कि लाइट की बहुत ज्यादा ग्राम में समस्या बनी हुई है जो केबल लगा हुआ है वह जगह जगह से फाल्ट रहता है। क्योंकि कहीं कट गया है तो कहीं टूट गया है एक बार ऐसा हुआ कि ग्राम सतोना से चिचगॉव गिट्टी का डंपर जा रहा था जो फ स गया इस दौरान यह अच्छा रहा की कोई दुर्घटना नहीं हुई। सबसे ज्यादा समस्या केबल से है लाइट यदि रात्रि के समय गोल हो गई तो फि र सुबह ही आती है। वहीं विद्युत पोल की बहुत दूरी है और केबल का बहुत ज्यादा भार होने के कारण विद्युत पोल गिरना जाए ऐसा लगता है। केबल पूरा नीचे तक लटक रहा है इस पर भी विभाग को कार्य करना चाहिए।

इनका कहना है

ग्राम पंचायत सतोना और चिचगॉव के ग्रामीणों के द्वारा विद्युत विभाग से हो रही परेशानी को लेकर ज्ञापन दिया गया है। जिसमें उनका ज्ञापन ले लिया गया है जो कार्यपालन अभियंता के समक्ष प्रस्तुत कर उनके माध्यम से निराकरण करवाने का कार्य किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here