शहर का बदहाल यातायात हादसों का कारण बन रहा है। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे कालीपुतली चौक पर ऐसा ही एक हादसा देखने को मिला, जिसमें एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल में एक व्यक्ति दो स्कूली बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रहा था, तभी चौक पर एक तेज रफ्तार अज्ञात कार की उससे भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि हादसे में बाइक सवार स्कूली बच्चों के साथ बड़ी अनहोनी नहीं हुई। हादसे के बाद चौक पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना में घायल पहली कक्षा की मासूम बच्ची सहम गई। उसके हाथ में मामूली खरोंच आई है। स्थानीय लोगों ने उसे पानी पिलाकर हिम्मत दी और घर रवाना किया। वहीं, कार चालक हादसे के तुरंत बाद मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया।
दरअसल, ये हादसा एक बार फिर जिम्मेदारों की उदासनीता को उजागर करता है। लंबे समय से प्रमुख चौक-चौराहों पर बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नलों को शुरू करने की सुध न लेने के कारण आए दिन इस तरह के हादसे सामने आ रहे हैं। लचर यातायात व्यवस्था के कारण कालीपुतली चौक, हनुमान चौक, अवंति चौक, भटेरा रोड, बैहर रोड, अंबेडकर चौक पर आए दिन वाहनों की आपस में न सिर्फ टक्कर होती है बल्कि विवाद की स्थिति भी बनती है। ट्रैफिक सिग्नल के अभाव में चौक में चारों तरफ से वाहन चालक बेपरवाह होकर वाहन चलाते हुए गुजरते हैं। जिम्मेदारों की उदासीनता और वाहन चालकों की बेफिक्री हादसे का कारण बन रही है।