कावरेजी आज होते तो म.प्र.का नक्शा कुछ और होता-कमलनाथ

0

6 दिसंबर को मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय लिखीराम कावरे की पुण्यतिथि के अवसर पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ, छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ सहित कांग्रेस के अन्य जनप्रतिनिधि और स्थानीय जनों ने किरनापुर सोनपुरी स्थित लिखीराम कावरे स्मारक पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।

आपको बताये की स्वगीय लिखीरामजी कावरे की 22 वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम मे शामिल होने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने पुत्र सांसद नकुलनाथ के साथ सुबह 10ः47 बजे विशेष हेलीकॉप्टर से शासकी उत्कृष्ट विद्यालय किरनापुर के प्रांगण मे बनाये गये हेलीपेड मे पहुचे जहां उनकी अगवानी लांजी विधायक हिना कावरे,कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष विश्वेश्वर भगत,पुष्पा बिसेन सहित जिले के अन्य वरिष्ठ कांग्रेसियों द्वारा की गई।

सीएम कमलनाथ ,उनके पुत्र नकुलनाथ ने स्व. लिखीरामजी कावरे को अपनी श्रृद्धांजली दी।तत्पश्चात् समाधि स्थल पर ही स्व.कावरे के फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बताया कि लिखीराम कावरेजी आज हमारे पास होते हमारे साथ होते तो म.प्र. का नक्शा कुछ और होता। सरल स्वभाव के लिखीराम कावरे एक ऐसे व्यक्ति है जो बालाघाट के कांग्रेस परिवार के हर सदस्य के लिए उदाहरण है। उनके ना रहने से मुझे तो क्षति पहुंची,अभी मै फोटो एक्जीबिशन देख रहा था और उनके साथ देखा तो पुरानी यादे ताजा हो गई। समय की आज्ञा हुई जिसे कोई इंकार नही कर सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here