जिले में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 1 जुलाई शुक्रवार को किरनापुर, लांजी क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई। किरनापुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हिर्री में चुनाव परिणाम जारी होने के बाद उस वक्त हंगामा मच गया जब मतगणना के बाद सरपंच पद के लिए खड़ी हुई प्रत्याशी विनीता राजेश पाराशर को 4 मतों से विजय घोषित कर दिया गया।
चुनाव परिणाम आने के बाद सरपंच पद की दूसरी प्रत्याशी सरिता सुरेश नागेश्वर ने पीठासीन अधिकारियों को बताया कि वार्ड नंबर 14 और वार्ड नंबर 15 के ग्रामीणों ने भी इस मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर अपने मताधिकार का उपयोग किया था। लेकिन वोटों की गिनती में उनके द्वारा दिए गए वोट की पेटी की मतगणना नहीं की गई। वार्ड नंबर 14 और वार्ड नंबर 15 के मतदान की पेटी को खोला ही नहीं गया और ना ही उसकी गिनती की गई है। दोनो वार्ड की वोटों की मतगणना किए बगैर ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है।
उसी को लेकर प्रत्याशी के समर्थक आक्रोशित हो गए जिन्होंने मतदान केंद्र के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । उधर मामले की जानकारी मिलने पर लांजी विधायक हिना कावरे मतदान केंद्र पहुंची जहां उन्होंने आक्रोशित भीड़ को समझाइश देकर मामला शांत कराया।
बताया जा रहा है कि प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण लगातार पुनः मतदान कराने या फिर वार्ड नंबर 14 और वार्ड नंबर 15 की पेटियों को खोलने की लगातार मांग कर रहे थे।