कीचड़ से लथपथ शिक्षा विभाग कार्यालय पहुंच मार्ग

0

कलेक्टर कार्यालय परिसर के भीतर बने, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने वाला कच्चा मार्ग खराब हो चुका है.जहां कार्यालय आने जाने के लिए पक्की सड़क ना होने और बरसात के मौसम में वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहने के चलते, इस कच्चे मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. जिससे कार्यालय में आने जाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों,जिले भर के शिक्षकों, दिव्यांगों, अन्य पालकों एवं अभिभावकों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिस से निजात दिलाने और जल्द से जल्द कार्यालय के भीतर जाने के लिए कार्यालय परिसर में पक्की स?क का निर्माण किए जाने की मांग कर्मचारियों द्वारा की गई है.बताया जा रहा है कि पक्की सड़क ना होने के चलते कई बार कार्यालय के कर्मचारी खुद फिसल कर यह गिर चुके हैं. जिसमें उन्हें गंभीर रूप से चोट आई है. बावजूद इसके भी आज तक कार्यालय में आने जाने के लिए पक्की सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है. जिसको लेकर कर्मचारियों ने अपना आक्रोश जताते हुए जल्द से जल्द कार्यालय में पहुंच मार्ग बनाके कार्यालय पहुंचने वाले लोगो को रहात दिलाने की मांग की है।
कई बार शिकायत की पर नहीं हुआ समस्या का समाधान- गिरधारी नाईक
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान शिक्षा विभाग में पदस्थ सहायक संचालक गिरधारी नाईक ने बताया कि यह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय है. यह जिले भर के शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों और अन्य का भी आना जाना लगा रहता है.लेकिन यहां कार्यालय आने जाने के लिए पहुंच मार्ग नहीं है. जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. जिम्मेदार अधिकारी यहां से रोज आते जाते हैं लेकिन उन्हें यह समस्या नजर नहीं आती.उक्त मार्गों को बनाए जाने की मांग हमने कई बार की है पर अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.।
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय योजना अधिकारी एमके शर्मा ने बताया कि उबड खाबड भूमि और जगह-जगह गड्ढे होने के चलते वे एक बार इस रास्ते पर गिर गए थे. जिस पर उन्हें बाई जांघ और बाएं हाथ में चोट आई थी. जिसके चलते उनकी बाई जांघ पर स्टील की राड और बाएं हाथ में स्टील की प्लेट आज भी लगी हुई है.हमने कई बार कार्यालय पहुंच मार्ग बनाने की मांग की है लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ जबकि यह पक्की सड़क का निर्माण नवीन भवन के समय ही कराया जाना था, यह अप्रोच रोड बनाई जानी चाहिए थी. जो आज तक नहीं बनाई गई है. जिलेभर के शिक्षक,दिव्यांग, महिलाएं, बच्चों के अभिभावकों सहित अन्य का यह आना जाना लगा रहता है. कभी भी किसी के साथ कोई हादसा हो सकता है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द यहां कार्यालय पहुंच मार्ग का निर्माण कराया जाना चाहिए. ताकि आने जाने में किसी को कोई परेशानी ना हो।
वैकल्पिक व्यवस्था बनाई  जाएगी -उपाध्याय
वहीं इस पूरे मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी एके उपाध्याय ने बताया की जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और लोक सेवा केंद्र के सामने सड़क का निर्माण नहीं कराया गया है. जबकि यहां रोजाना लोगों का आना जाना लगा रहता है. बरसात होने और बड़े वाहनों के आने-जाने के कारण यह गड्ढे हो गए हैं.जिसे जल्द ही भरा जाएगा.जल्द ही गिट्टी चुरा डालकर वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर कार्यालय पहुंच मार्ग बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here