दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रदेसवासियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार अभी यहां लॉकडाउन नहीं लगाने जा रही हैं। हां, कुछ पाबंदियों का पालन सभी को करना होगा जिसकी गाइडलाइन जारी कर दी गई है। केजरीवाल ने अपील की कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं, वे जब तक बहुत जरूरी न हो, अस्पताल न जाएं। दिल्ली के अस्पतालों में पुख्ता बंदोबस्त है, लेकिन यदि हर मरीज अस्पताल जाने लगा जो वहां व्यवस्था गड़बड़ा सकती है और ऐसा हुआ तो हालात काबू से बाहर हो सकते हैं। इसलिए लोग होम क्वारंटाइन रहें और अपने सेहत पर ध्यान दें।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार घर-घर जाकर वैक्सीन लगाने के लिए तैयार है। इसलिए केंद्र सरकार 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही वैक्सीन लगाने की पाबंदी हटा ले। दिल्ली के अंदर 65 फीसदी मरीज़ 35 साल से कम उम्र के हैं, तो कोरोना का साइकिल तभी टूटेगा जब सभी को वैक्सीन लगेगी। केजरीवाल ने कहा, हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं लेकिन कल सरकार ने मजबूरी में कुछ पाबंदियों के आदेश दिए हैं। इस वक़्त का पीक नवंबर से भी खतरनाक है। दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में 10732 मामले दर्ज हुए। पिछले 10 से 15 दिन में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़े हैं। कोविड की चौथी लहर बेहद खतरनाक है।