लालबर्रा के स्कूल ग्राउंड में आज बहुजन समाज पार्टी के द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा नेताओं व पदाधिकारियों ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन कृषि कानूनों को पास कर दिया गया है जिसके विरोध में देश के अन्नदाता किसानों के द्वारा कई दिनों से आंदोलन किया जा रहा है लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है, देश में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय की हालत दयनीय है और केन्द्र सरकार इन वर्गोंके लिये विरोधी नीति अपना रही है। इस दौरान सभी वक्ताओं के द्वारा केन्द्र सरकार की नीतियों का जमकर विरोध किया गया।