कपिल शर्मा के शो पर कई सेलेब्स अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आते रहते हैं। कपिल का ये शो ऑडियंस के बीच इसी वजह से काफी पॉपुलर है। हाल ही में द कपिल शर्मा शो के सेट पर कमल हासन पहुंचे। इस दौरान कपिल ने एक खुलासा किया कि कमल हासन से मिलने के बाद उनका सपना पूरा हो गया। कॉमेडियन ने शो के सेट पर कमल के साथ क्लिक की गई फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। पिक्चर्स शेयर करते हुए कपिल ने पोस्ट पर कैप्शन दिया, “जब आपका सपना सच हो जाए। हमारी फिल्म इंडस्ट्री के महान एक्टर कमल हासन के साथ बहुत अच्छा समय बिताया। आप एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान हैं। हमारे शो पर आने के लिए शुक्रिया। आपकी अपकमिंग फिल्म विक्रम के लिए शुभकामनाएं।” कमल हासन के साथ कपिल के अलावा अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने भी फोटो क्लिक करवाई। कपिल ने व्हाइट टी शर्ट के साथ ब्लू जैकेट और पैंट पहनी हुई थी। वहीं कमल हासन ग्रे शर्ट और डेनिम में नजर आए। अर्चना लाइम ग्रीन एथनिक आउटफिट में दिखीं।
नए घर में मम्मी पापा के साथ रहेंगी अथिया शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेट टीम के उपकप्तान केएल राहुल पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि कपल ने मुंबई के पाली हिल स्थित एक बिल्डिंग में पूरा फ्लोर खरीद लिया है और कपल अपनी शादी के बाद इसी घर में शिफ्ट होगा। अब इस बात पर खुद अथिया का बयान सामने आया है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी शादी की खबरों को अफवाह बताया है। एक इंटरव्यू में अथिया ने नए घर में शिफ्ट होने के सवाल पर कहा, मैं किसी और के साथ नहीं शिफ्ट हो रही हूं। हां लेकिन इस ब्रांड न्यू घर पर अपने परिवार यानी मां पापा के साथ रहूंगी। फिलहाल अथिया अपने मां पापा और भाई अहान शेट्टी के साथ साउथ मुंबई के अल्टमाउंट रोड स्थित घर में रहती हैं। शादी की खबरों पर पूछने पर अथिया ने कहा, मैं इस तरह के किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दूंगी। मैं खुद थक चुकी हूं, ये बातें सुनकर अब मैं सिर्फ हंसती हूं। लोगों को जो सोचना है उन्हें सोचने दो।
कृति सेनन का वर्कआउट वीडियो वायरल
बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेसेस में से एक कृति सेनन अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट के वीडियोज शेयर करती रहती हैं। कृति ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने फर्स्ट आउटडोर शूट किए हुए व्लॉग के बारे में बता रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस वर्कआउट करती दिख रही हैं। पोस्ट शएयर करते हुए कृति ने कैप्शन में लिखा, ‘आप सबके लिए एक और व्लॉग। मेरा पहला आउटडोर वर्कआउट और यह बहुत मजेदार था।’ कृति को आखिरी बार बच्चन पांडे में देखा गया था। उनकी अपकमिंग फिल्म में शहजादा, भेड़िया और गनपत शामिल हैं।
नुसरत भरुचा स्टारर जनहित में जारी का ट्रेलर आया सामने
नुसरत भरुचा स्टारर जनहित में जारी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में सामाजिक मुद्दे को उठाया गया है। फिल्म को जय बसन्तु सिंह ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म में नुसरत के अलावा विजय राज, ब्रजेन्द्र काला, परितोश त्रिपाठी और विक्रम कोचर नजर आएंगे। जनहित में जारी 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।