कोयंबटूर विस्फोट से जुड़े आंतकी फंडिंग मामले में एनआईए का बड़ा एक्शन हुआ हैं। टेरर-फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई कर एनआईए की टीम ने तमिलनाडु में 45 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है,जिसमें कोयंबटूर के 21 ठिकानें शामिल हैं। तमिलनाडु के कई ठिकानों पर रात एक बजे ही रेड शुरू हो गई।
वहीं एनआईए सूत्रों के मुताबिक कोयम्बटूर में सुबह 5 बजे से छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई अभी 21 ठिकानों पर एनआईए की टीम मौजूद है। बताया जा रहा हैं कि तमिलनाडु में जारी छापेमारी में एनआईए के करीब 150 अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। माना जा रहा है कि एनआईए की यह कार्रवाई कोयंबटूर में कार में हुए सिलेंडर विस्फोट मामले की जांच से जुड़ी हुई है, क्योंकि बीते दिनों कोयंबटूर विस्फोट मामले में एनआईए ने जांच के लिए मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी।
30 अक्टूबर को एनआईए यानी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में कार में हुए सिलेंडर विस्फोट मामले की जांच आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी थी। 23 अक्टूबर को शहर के एक मंदिर के सामने हुई घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस ने कहा था कि एनआईए के एसपी श्रीजीत के नेतृत्व में एनआईए अधिकारियों की टीम ने मौके पर जाकर मंदिर के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और सबूत एकत्र किए।