केस 1: कालानी नगर निवासी रामेश्वर गुप्ता के बेटे की शादी कोरोना प्रोटोकाल के तहत हुई। जिससे कुल खर्च से करीब 60 प्रतिशत रुपये बच गए। बेटे के बेहतर भविष्य के लिए इन्होंने यह राशि प्लाट लेकर निवेश की।
केस 2: गुमाश्ता नगर निवासी रजनी जैन ने बताया कि बेटी की शादी के लिए जमा की गई राशि कोरोना प्रोटोकाल के तहत हुई शादी के कारण खर्च नहीं हुई तो उससे बेटी के लिए मकान खरीद लिया।
कोरोना काल में निवेश को लेकर भी लोगों का नजरिया बदल गया है। दो बार लगे लाकडाउन के बाद लोगों घर या प्लाट खरीदने की अोर ज्यादा ध्यान दिया है। शहर में ऐसे कई उदाहरण हैं जिसमें लोगों ने विवाह के लिए बचाई राशि से घर या प्लाट खरीदे। शहर में घर या प्लाट खरीदने वालों की संख्या में 30 से 40 प्रतिशत तक का इजाफा हुअा है। कुछ मामले ऐसे भी सामने अाए हैं जिन्होंने छोटे घर की बजाय ऐसे घर लेने में रूचि दिखाई जहां वे अपना अाफिस भी शुरू कर सकें। निवेश को लेकर इस बार लोगों ने घर या प्लाट पर ज्यादा ध्यान दिया है ताकि जरूरत पड़ने पर वे अपना पैसा बढ़कर प्राप्त कर सकें।
टाउनशिप डेवलपर्स की मानें तो लोगों की मांग ऐसे घरों की है जो शहर की भीड़ से दूर हों अौर बड़े भी हों। बड़े घर की मांग इसलिए बढ़ी क्योंकि लोग या तो संयुक्त परिवार में रहने लगे या फिर वे घर में ही वर्किंग स्पेस चाहते हैं। कोरोना काल में किराए के घरों में रह रहे लोगों को भी किराए की समस्या अाई जिसके चलते भी उन्होंने खुद के घर की अोर ध्यान दिया।
दो से 20 प्रतिशत पर पहुंचा अांकड़ा
क्रेडाई के सचिव विजय गांधी के अनुसार दो लाकडाउन के बाद घर या प्लाट लेने वालों की संख्या में 30 से 40 प्रतिशत तक का इजाफा हुअा है। करीब 20 प्रतिशत लोग ऐसे घर ले रहे हैं जहां वे वर्किंग स्पेस तैयार कर सकें जबकि लाकडाउन से पहले यह अांकड़ा महज एक-दो प्रतिशत ही रहता था। लोगों का रूझान शहर के बाहर की टाउनशिप में ज्यादा है क्योंकि वहां मकान या प्लाट अपेक्षाकृत सस्ते भी मिल जाते हैं अौर खुला व सुरक्षित वातावरण मिल जाता है।
शादी की राशि मकान में निवेश
एक टाउनशिप के कमर्शियल हेड आयुष झांझरी के अनुसार घरों की कुल बुकिंग में से करीब 10 प्रतिशत बुकिंग ऐसे लोगों ने कराई जिन्होंने शादी के लिए राशि जमा की थी। शादी के खर्च में हुई कटौती को निवेश के रूप में लगाना एक बेहतर निवेश के रूप में सामने अाया। लोग फ्लेट या रो-हाउस अधिक कमरे वाले पसंद कर रहे हैं।