मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश पर जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार द्वारा ग्राम पंचायत सचिवो के सेवाकाल में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है।
आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत आवेदन पत्र वैध पाए जाने पर 9 आवेदक को अस्थाई रूप से जिले में पंचायत सचिव के पद पर नियुक्ति दिए जाने से समस्त आवेदकों और ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों में हर्ष व्याप्त हो गया है।
आपको बताये कि पंचायत सचिवो के मृत्यु हो जाने की स्थिति में उनके परिवार के सामने जीवन यापन के लिए समस्या उत्पन्न हो गई थी। इनके आश्रित सदस्यों द्वारा आवेदन दिए जाने के उपरांत नियुक्ति पाने के लिए विगत कुछ माह से बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था।