जिले के सीमावर्ती राज्यों में कोरोना संक्रमण बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जहां एक और सख्त कदम उठाए जा रहे हैं वहीं दूसरी और स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर जिले की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाते हुए दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
इसके अलावा यदि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ते हैं तो इसको लेकर भी एक बार फिर शासन के निर्देशों के तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा को व्हाट्सएप खोले जाएंगे हालांकि वर्तमान में जिले के सभी विकास खंडों में फीवर क्लीनिक के माध्यम से तमाम व्यवस्था की गई है इस संदर्भ में चर्चा के दौरान एम एच ओ मनोज पांडे ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत जिले की सीमा मैं स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जिले में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है जिसमें यदि किसी व्यक्ति में सर्दी खासी बुखार आदि के लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें तत्काल जांच के लिए संबंधित अस्पताल पहुंचाया जा रहा है उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से संक्रमण बढ़ रहा है उसका एक ही कारण है कि लोगों के द्वारा सावधानी नहीं बरती गई जिसके कारण कोरोना संक्रमण तेजी के साथ पांव पसारने लगा है










































