कोविड जांचने दिल्ली से आएगी मशीनें, इसी में अटकी है इंदाैर- दुबई उड़ान की बुकिंग

0

देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बुधवार से शुरू होने वाली इंदौर-दुबई सीधी उड़ान बुकिंग कोरोना की जांच मशीन में अटक गई है। अब दिल्ली से मशीन बुलाई जाएगी, जिसकी जांच रिपोर्ट मान्य करने पर दुबई से सहमति ली जाएगी। इसके बाद ही इंदौर-दुबई उड़ान की बुकिंग शुरू हो सकेगी। उधर, दुबई से एक सिंतबर को इंदौर आने का किराया घटकर छह हजार रुपये हो गया है। सभी का प्रयास है हर हाल में यह उड़ान पूर्व घोषणा के अनुसार एक सितंबर से शुरू हो जाए।

प्रदेश की इस पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान को शुरू करने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन दुबई सरकार ने इसके लिए जिस रैपिड पीसीआर टेस्ट को अनिवार्य किया है, उसमें भी उसकी एक विशेष पद्वति की जांच रिपोर्ट को ही मान्य किया गया है। इसकी मशीन इंदौर और प्रदेश में कहीं नहीं है। एयर इंडिया सूत्रों के अनुसार इसमें लगने वाली मशीनें दिल्ली से बुलवाई जा रही हैं जो शुक्रवार को आ जाएंगी। इसकी रिपोर्ट दुबई भेजी जाएगी। वहां से अनुमति आते ही बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। इधर, दुबई से इंदौर आने वाली उड़ान की बुकिंग जारी है, जिसका किराया अब छह हजार रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि इंदौर से जब तक यह उड़ान नहीं जाएगी, वहां से आने वाली उड़ान का संचालन नहीं हो पाएगा। बुधवार को इंदौर से बुकिंग का किराया 12,800 रुपये था।

सब आश्वस्त शुरू होगी उड़ान

सूत्रों के अनुसार इस उड़ान को शुरू करने की तैयारी पूरी है। बुधवार को कुछ देर के लिए जब इसकी बुकिंग खोली गई तो नौ लोगों ने इंदौर से बुकिंग कर ली थी। बाद में इसे ब्लाक कर दिया गया। इसके चलते अधिकारियों को लग रहा है शनिवार-रविवार को भी बुकिंग शुरू की गई तो अच्छी बुकिंग मिलेगी। वही उड़ान के बैंगलुरू से आने से वहां से भी यात्री आएंगे ही। इससे भी दिक्कत नहीं आएगी। इधर, सिंतबर को इस उड़ान के दोबारा शुरू होने पर एक समारोह की तैयारी भी की गई है, जिसमें अधिकारियों और व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों को बुलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here