कोविड- वैक्सीन से डर रहे हैं स्वास्थ्य कर्मी ?कोविड – वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने नहीं दिखाई रुचि |

0

शासन के निर्देशों के तहत जिले में कोविड- वैक्सीन टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत कर दी गई है जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चरणबद्ध तरीके से वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लांजी और जिला अस्पताल बालाघाट दो चरणों के अंतर्गत टीकाकरण किया जा चुका है।

लेकिन वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जो टारगेट रखा गया था वह पूरा नहीं हो पाया और महज 60 फ़ीसदी स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण अभियान में रुचि दिखाते हुए टीके लगवाए जबकि 40 फ़ीसदी स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीनेशन नहीं करवाया।

हालांकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैक्सीनेशन के आंकड़े आगामी समय में बढ़ने की बात कही गई है लेकिन वैक्सीन को लेकर अब भी लोगों के दिमाग में डर बना हुआ है जिसके कारण वह वैक्सीनेशन के लिए आगे नहीं आ रहे हैं हालांकि अब तक जितने भी लोगों को टीके लगाए गए हैं उनमें किसी भी प्रकार के गंभीर साइड इफेक्ट नजर नहीं आए इस मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी परेश उपलव का क्या कहना है आइए जानते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here