क्या टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जा सकती है टीम इंडिया, जानिए क्या हैं समीकरण

0

टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दो हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आंकड़ों के जाल में फंस गई है। किंतु-परंतु के बीच फंसी भारतीय टीम  ने टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सुपर-12 राउंड के अपने दोनों मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। दोनों मैच में टीम इंडिया ने टॉस गंवाया और खराब शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने 151 रन का स्कोर का खड़ा करने के बाद 10 विकेट से मैच गंवा दिया। इसके बाद कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी 20 ओवर में केवल 110 रन ही बना सकी। टॉप ऑर्डर के सस्ते में ढेर होने के बाद हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने अंतिम ओवरों में पारी को संभाला और टीम को 20 ओवर में 7 विकेट पर 110 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद जीत के लिए मिले 111 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

ऐसे में प्रशंसकों के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बची है? तो इसका जवाब हां है, लेकिन भारतीय टीम की किस्मत अफगानिस्तान के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। वो भी 7 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले पर। अगर इस मैच में अफगानिस्तान केन विलियमसन की टीम को मात देने में सफल होती है तो उसके साथ-साथ भारतीय टीम के भी सेमीफाइनल के रास्ते दोबारा खुल जाएंगे।  भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के कई समीकरण हैं लेकिन उनमें से सबसे प्रबल समीकरणों पर नजर डालते हैं। 

टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के तीन समीकरण

पहला समीकरण: 
-भारत को अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को देनी होगी 80+,100+,100+ रन के अंतर से मात
-अफगानिस्तान को देनी होगी न्यूजीलैंड को पटखनी
-न्यूजीलैंड स्कॉटलैंड और नामीबिया को दे 50+ रन से मात 

दूसरा समीकरण:
-भारत अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को दे 50+, 100+, 100+ रन से मात 
-अफगानिस्तान को 50 से ज्यादा रन से हराए
-न्यूजीलैंड को स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ मिले 50+ रन से जीत

तीसरा समीकरण:
-भारत अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को दे 50+, 60+, 60+ रन से मात 
-अफगानिस्तान को 50 रन से हराए
-न्यूजीलैंड को स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ मिले 10+ रन से जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here