क्या शाहरुख खान ने Honey Singh को मारा था थप्पड़, पत्नी शालिनी ने बताई हकीकत

0

बॉलीवुड के जाने-माने रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) इन दिनों कानूनी पेंच में फंसे हुए हैं। उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। आज शालिनी भले ही Honey Singh के खिलाफ खड़ी हों पर एक समय ऐसा भी था, जब उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपने पति का बचाव किया था। इस समय कुछ रिपोर्ट में कहा गया था कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने Honey Singh को थप्पड़ मारा था। शालिनी ने इन खबरों की हकीकत सामने लाते हुए बताया था कि ये अफवाह है और शाहरुख ने कभी भी Honey Singh को थप्पड़ नहीं मारा था। उन्होंने सबके सामने खुलकर अपने पति का बचाव किया था।

Honey Singh 2014 तक भारत के सबसे चहेते सिंगरों में शामिल थे और उनका हर गाना सुपरहिट होता था। इसके बाद उन्होंने अपनी स्टारडम खो दी। उन्होंने इंडिया रॉ स्टार नाम का एक शो भी होस्ट किया था। यह शो भी खूब चला था, लेकिन साल 2014 के बीच में ही हनी सिंह का खराब दौर हुआ और उन्होंने वह सब कुछ खो दिया, जो उन्होंने पिछले कुछ सालों में हासिल किया था। इस शो में उनकी पत्नी भी एक बार नजर आईं थी।

शाहरुख ने नहीं मारा था थप्पड़

शालिनी ने एक चैनल से बातचीत में बताया था कि शाहरुख खान ने ‘स्‍लैम टूर’ के दौरान हनी सिंह को थप्‍पड़ नहीं मारा था। उन्होंने कहा था, “वह भला उन्‍हें थप्‍पड़ क्‍यों मारेंगे। यह सब कही-सुनी बातें हैं। ये तो सबको पता है कि हनी, शाहरुख भाई की बहुत इज्‍जत करते हैं। भाई भी हनी को छोटे भाई की तरह प्‍यार करते हैं। बल्‍क‍ि सच तो यह है कि शाहरुख भाई ने हमारी बहुत मदद की है। डॉक्‍टर्स ने हनी से कहा था कि वह अभी देश के बाहर ट्रेवल न करें, लेकिन क्‍योंकि उन्‍होंने शाहरुख खान से वादा किया था, इसलिए वह स्‍लैम टूर के लिए गए थे। टूर पर भी हनी ब्‍लड प्रेशर की दवाइयों के हैवी डोज पर थे। रिहर्सल के दौरान वह गिर गए और उन्‍हें पीठ और सिर में चोट आई। इसलिए उन्‍हें टूर वापस छोड़कर लौटना पड़ा। शाहरुख भाई के थप्‍पड़ मारने वाली बात सिर्फ अफवाह है।”

हनी सिंह पर घरेलू हिंसा के आरोप

शालिनी तलवार ने Honey Singh के उपर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं। तीन अगस्‍त को तीस हजारी कोर्ट की चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्‍ट्रेट तानिया सिंह के समक्ष शालिनी ने अपनी याचिका दी है। इस याचिका में हनी सिंह और उनके परिवार के ख‍िलाफ प्रोटेक्‍शन ऑफ वीमन फ्रॉम डोमेस्टिक वॉयलेंस ऐक्‍ट के तहत श‍िकायत की गई है। कोर्ट ने मामले में हनी सिंह से जवाब मांगा है। हनी सिंह और शालिनी ने साल 2011 में सिख रीति रिवाज के साथ शादी की थी।

स्टारडम के नशे में की थी मारपीट

फ्री प्रेस जरनल की खबर के अनुसार शालिनी ने अपनी याचिका में कहा है कि हनी सिंह ने कई बार शारीरिक, भावनात्मक, मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था। वो कई बार पत्नी को अपशब्द भी कहते थे। जब उनका करियर रफ्तार पकड़ने लगा तब उन्होंने पत्नी के साथ कई तरह की बदतमीजी भी की थी। उन पर कई दूसरी महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध रखने के आरोप भी लगे हैं। उन्हें इस मामले पर 28 अगस्त तक जवाब देना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here