खंडवा के सक्तापुर में अजनान नदी में मिला एक व्यक्ति का सिर और धड़

0

खंडवा जिले के ग्राम सक्तापुर और केवलाखुर्द के बीच अजनान नदी में एक व्यक्ति का कटा हुआ सिर मिला। हत्यारों ने सिर और पैर काटने के बाद शव को नदी में फेंक दिया था। सिर मिलने के कुछ ही देर बाद कटा हुआ एक पैर और धड़ भी पुलिस को मिल गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सहित नर्मदानगर थाना पुलिस मौका मुआयना करने पहुंची। हत्या का प्रकरण दर्ज कर नर्मदानगर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

धनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बोराड़िया माल निवासी 50 वर्षीय त्रिलोकचंद का सिर और धड़ अलग-अलग हिस्सों में सक्तापुर-केवलाखुर्द के बीच नदी में पाया गया। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि नदी के पास ही स्थित शिव और भैरवनाथ मंदिर के पुजारी नरेंद्र जब सुबह नदी में पूजा के लिए पानी लेने पहुंचे तो उन्हें यहां खून से सना हुआ सिर दिखाई दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल पहुंचा। इस दौरान आसपास तलाश करने पर कुछ ही दूरी पर धड़ भी पाया गया।

त्रिलोकचंद के पैर भी घुटने के नीचे से कटे हुए थे। एक पैर का हिस्सा मौके पर नहीं मिला। पुलिस द्वारा शव को जब्त कर एक पैर की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सिंह के अनुसार त्रिलोकचंद के स्वजनों ने पूछताछ में बताया है कि वह शनिवार को रात करीब नौ बजे घर पर ही था। इसके बाद वह कहीं चला गया था। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले में जांच की जा रही है।

सक्तापुर में मृतक का ससुराल

सक्तापुर में त्रिलोकचंद का सुसराल है। इसके अलावा उसकी एक बेटी की भी इसी गांव में शादी हुई है। पुलिस के अनुसार त्रिलोकचंद घुमक्कड़ प्रवर्ती का था। वह घर से बिना बताए सक्तापुर आ जाता था। पुलिस की जांच की सुई सक्तापुर आकर टीक गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here