पंधाना तहसील के पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। जमीन नामांतरण करने के नाम पर पटवारी ने रिश्वत मांगी थी। राकेश कुमार मौर्य पिता उदय सिंह मौर्य निवासी जामली कला ने बताया कि पिता उदय सिंह की 36 एकड़ जमीन ग्राम जामली कला तहसील पंधाना में है। जिसमें से जमीन का बंटवारा उसके व राकेश उसके छोटे भाई रूपेश मौर्य के नाम से करना चाहते हैं। इसके लिए बटवारा नामांतरण की पावती बनवाने के लिए आनलाइन आवेदन तहसील कार्यालय पंधाना में जमा किया था। जिसके बाद ग्राम जामली कला हल्का नंबर 50 के पटवारी चिंताराम पटेल पिता परमेश्वर पटेल ने उसका काम जल्दी करवाने के नाम पर में 10,000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी।
जिसकी शिकायत उसने 20 सितंबर 2021 को लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की थी। इसके बाद 24 सितंबर को पटवारी चिंताराम और राकेश के बीच मोबाइल पर बातचीत हुई जिसकी लोकायुक्त ने रिकॉर्डिंग की। जिसमें बातचीत के दौरान 9000 रुपये में लेनदेन तय हुआ था। 27 सितंबर को राकेश कुमार मौर्य से पटवारी चिंताराम को पहली किश्त पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत था पुलिस थाना छेगाव माखन में कार्रवाई की गई।