खराब पानी पीकर लोग हो रहे बीमार

0

शहर के वार्ड नंबर 31 उपनगरी क्षेत्र सरेखा एक निजी द्वारा अपनी जमीन पर बाउंड्री वाल बनाए जाने के लिए खोजी गई नाली के कारण वार्ड के सार्वजनिक कुएं का पानी दूषित होने से लोग बीमार पड़ रहे हैं।स्थानीजनों ने बताया कि एक निजी व्यक्ति द्वारा अपनी जमीन पर बाउंड्री दीवार बनाए जाने के लिए बड़ी-बड़ी नाली खुद दी गई है जिस कारण बहुत अधिक मात्रा में पानी एकत्रित हो गया है जो पानी रिस कर उस कुएं में जा रहा है जिससे कुए का पानी पूरी तरह दूषित हो गया है दूषित पानी की वजह से बदबू आ रही है और लोग इस पानी को पीकर बीमार हो रहे हैं।
दूषित पानी पीने मजबूर-खेलन बाई
स्थानीय निवासी खेलन बाई मराठे बताती है कि इस क्षेत्र एकमात्र सार्वजनिक कुआ है जिससे लोग पानी भरते हैं, जिसका पानी बीते कई दिनों से खराब हो गया है खराब पानी पीने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं अब नगरपालिका से यही मांग है कि खराब पानी की वजह खाली प्लाट के नाले में भरे पानी को खाली करवाए।
भरी जाए मिट्टी-सुशील
स्थानीय निवासी सुशील मराठे ने बताया कि नगर पालिका को तत्काल निजी व्यक्ति द्वारा खोदी गई जमीन पर मिट्टी डालने की जरूरत है जैसे कुए का पानी और खराब ना हो, क्योंकि लोग दूषित पानी पीकर बीमार हो रहे हैं।
सीएमओ को दी सूचना-पार्षद
वार्ड नंबर 31 के नवनिर्वाचित पार्षद कमलेश पाचे बताते हैं कि किस तरह से निजी व्यक्ति द्वारा अपनी जमीन पर महीनों पहले वाली दीवार बनाए जाने के लिए नाली को दी गई है नाली ने नाले का स्वरूप ले लिया है बहुत अधिक मात्रा में पानी जमा हो गया है जिससे कुए का पानी दूषित हो रहा है। नगर पालिका सीएमओ से चर्चा हुई जिसके बाद  2 कर्मचारी वार्ड में आए थे जिन्होंने समस्या लिखकर ले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here