24 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा बालाघाट जिले के परसवाड़ा लांजी विधानसभा क्षेत्र के मुख्य हृदय स्थल राजेगांव में खाद बीज की किल्लत सहित बढ़ती महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और किसान मौजूद रहे।
किसानों और जिले वासियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कांग्रेस द्वारा किसानों से बैलगाड़ी से सभा स्थल पर पहुंचने की अपील की गई थी इसके बाद किसानों द्वारा रैली के माध्यम से लांजी और परसवाड़ा क्षेत्र के दूसरे स्थानों से बैलगाड़ी पर रजेगांव पहुंचे।
सभी कांग्रेसी नेता और किसान नेताओ ने खरीफ फसलों के लिए खाद, बीज की कमी, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर निशाना साधा।
इस किसान धरना आंदोलन में हिना कावरे विधायक लांजी किरनापुर, मधु भगत कांग्रेस पूर्व विधायक परसवाड़ा ,जिले के सभी कांग्रेस के वरिष्ठ और युवा नेताओ के साथ बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।