खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का ऑडियो वायरल, मैं तुम्हें अपने जान से ज्यादा प्यार करता हूं

0

विधानसभा चुनाव के एन वक्त पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री तथा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहूलाल सिंह जो की होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा से उम्मीदवार हैं का इंटरनेट मीडिया में एक आडियो वायरल हो रहा हैं। बातचीत में मंत्री जी एक महिला से बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं जिसमें वह महिला को जान से अधिक चााहने की बात कह रहे हैं तथा महिला केे ट्रांसफर रुकवाने की रकम मिल जाने और दिए जाने का भी जिक्र है।

महिला मित्र ने दो अन्य व्यक्तियों का भी नाम लेते हुए मंत्री से उनकी शिकायत की

वायरल आडियो में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह की आवाज में महिला मित्र से चर्चा करते हुए कह रहे हैं कि तुम घर पहुंच गए हो। वहीं महिला मित्र दो अन्य व्यक्तियों का भी नाम लेते हुए मंत्री से उनकी शिकायत करते हुए कह रही हैं कि दोनों व्यक्तियों ने मुझे कहा की तुम सिर्फ मंत्री के पीछे-पीछे घूमती हो, कोई काम नहीं करती हो। महिला ने कहा कि मैं आपको दिल से मानती हूं। मंत्री जी भी इसी तरह चाहने की बात कहते हैं। मंत्री द्वारा महिला से स्कूटी के बारे में पूछा तो बताया की पुरानी हो गई है तो खाद्य मंत्री कहते हैं कि मैं तुम्हें गाड़ी दिला दूंगा।

महिला मंत्री से जबलपुर के किसी के ट्रांसफर की बात कहती हैं कि मेरे पास एक महिला के ट्रांसफर का पैसा रखा हुआ है। मैं कल आपसे मिलकर उसका पैसा आपको दे दूंगी। आप उसका ट्रांसफर का आदेश करा दीजिए। महिला ने मंत्री से कहती हैं कि अकेले रहती हूं। आप मेरा साथ नहीं छोड़िएगा। जिस पर खाद्य मंत्री कहा कि मैं कहां छोड़ रहा हूं तुम्हारा साथ मैं तुम्हें अपने जान से ज्यादा प्यार करता हूं। महिला भी कहती है की मैं भी आपको चाहती हूं आप समझते नहीं हों। आप मेरी दुनिया हैं। सूत्रों के अनुसार यह मामला पिछले वर्ष दीपावली के पूर्व का है। महिला भाजपा की एक कार्यकर्ता बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here