रामपायली थाना क्षेत्र और खैरलांजी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढोके में किसान के खेत में बने एक कुए में चार जंगली सूअर गिर गए।जहां कुँए में गिरने से दो सूअर की मौत हो गई जबकि दो जंगली सूअर को वन पर हमले ने कुएं से बाहर निकाल कर उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ा है।जानकारी अनुसार ढोके में अलसुबह गांव से लगे, रोशनलाल बिसेन के खेत के कुएं से आवाज आ रही थी, ग्रामीण पहुंचे तो देखा कि खेत के कुंये में जंगली सुकर हैं, जिसकी सूचना ग्रामीणो द्वारा रामपायली पुलिस और वनविभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान से चारो जंगली सुकर को बाहर निकाला गया, जिसमें दो जंगली सुकर की मौत हो गई। जबकि दो जंगली सुकर का उपचार कर उन्हें जंगल मंे छोड़ दिया गया है। मृत जंगली सुकर का वनविभाग द्वारा नियमानुसार अंतिम संस्कार किया गया।
रात्रि में कुआं समझ ना आने पर गिरे होंगे जंगली सूअर – बकोड़े
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान खैरलांजी वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय कुमार बकोड़े ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जानकारी दी गई कि ग्राम ढोके में कुएं में चार जंगली सुकर गिर गये है, जिसके बाद उनका रेस्क्यु किया गया। जिसमें दो जंगली सुकर की मौत हो गई है और दो को बचा लिया गया। संभावना है कि रात्रि में कुंआ नजर नहीं आने पर जंगली सुकर इसमें गिर गये होंगे।