खैरलांजी महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं पर भड़के छात्र
छात्रों ने उच्च शिक्षा विभाग पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस और प्रशासन के समझा इसके बाद माने छात्र
विरांगना रानी अंवति बाई शासकीय महाविद्यालय खैरलांजी में शनिवार को महाविद्यालय के गेट पर छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा मचाया। जिसकी सूचना पर तत्काल खैरलांजी थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी पुलिस बल सहित खैरलांजी तहसीलदार हुमराज सिंह वारले कालेज पहुंचे जहाँ छात्र छात्राओं से चर्चा कर धरना प्रदर्शन शांत कराया गया।
प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं ने बताया कि हम सभी खैरलांजी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं हैं और ऐसे में देखने में आता है कि खैरलांजी कालेज मे विगत 8 – 10 वर्षो से महाविद्यालय बीआरसी कार्यालय के दो कक्ष में संचालित किया जा रहा है जिससे छात्र छात्राओं की बैठक व्यवस्था पर्याप्त नहीं हो पा रही हैं छात्र छात्राओं को अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
लाइब्रेरी की व्यवस्था का अभाव है जिसके कारण पर्याप्त रूप से पुस्तकें प्राप्त नहीं हो पाती है प्रैक्टिकल किस प्रकार हो गए जब महाविद्यालय में लैब ही नहीं है और ऐसे में पर्याप्त रूप से बैठक व्यवस्था नहीं होने के कारण कई छात्र छात्राओं को इधर उधर घूमना व बहार खड़े रहना पड़ता है। जिसे नवनिर्माण नये भवन में संचालित किया जाना चाहिए जिससे की स्नातक और स्नातकोत्तर संकाय की पढाई नियमित रूप से प्रारंभ हो।
पूरे घटनाक्रम के बाद प्राचार्य वीरांगना रानी अवंतीबाई महाविद्यालय खैरलांजी के केएल हिवारे ने बताया की महाविद्यालय का भवन बन गया है किंतु उसमें कुछ कमी थी जैसे लेडीज टॉयलेट जिस कारण से कलेक्टर साहब से चर्चा कर राशि मांगी गई थी और वह बनाया गया है और जैसे ही भवन महाविद्यालय को एंड और होता है वैसे ही शिफ्टिंग कार्य किया जाएगा।