वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। सब्जी बाजार में कीचड़ और गंदगी के कारण सब्जी व्यापारी तथा ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है नगर पालिका के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बरसात का मौसम चल रहा है जिससे सब्जी बाजार की सडक़ों में पानी भर गया है जहां पर नगर वासियों के आवागमन से नगर पालिका के द्वारा पूर्व में जो चिल्ली रोड में बिछाई गई थी वह सडक़ के कीचड के साथ मिलकर गायब हो गई है और वहां पर कीचड़ बन गया है जिससे कुछ दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकानें बंद कर मुख्य मार्ग पर दुकानें लगाई जा रही है। व्यापारियों के द्वारा सब्जी बाजार के पीछे और दुर्गा मंदिर के सामने खाली स्थान पर सब्जी का कचरा सड़ी गली सब्जी डाली जा रही है जिसे नगर पालिका के द्वारा गंदगी को नहीं उठाया जा रहा है जो खराब होकर बदबू कर रही है जहाँ आस.पड़ोस के दुकानदारों और राहगीरों को बदबू के कारण परेशानियां उठानी पड़ रही है। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा बाजार में किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं दी जा रही है बरसात शुरू होने के पहले गिट्टी की चिल्ली डाली गई थी जो बरसात होने पर रोड पर जमा होने वाले पानी मे लोगों के आवागमन से कीचड़ में मिल गई कीचड़ बना हुआ है जो बदबू कर रहा है । वही रोजाना की जो सब्जियां खराब वाली बाहर डाली जाती है वह भी उठाया नहीं जा रहा है इससे सभी को परेशानी हो रही है इससे लोगो का व्यापार ठप पड़ा हुआ है। इसको लेकर जब पूर्व में नगर पालिका से मांग की गई थी कि पक्की रोड बनाई जाए पक्की बैठक व्यवस्था दी जाए रोजाना साफ. सफ ाई हो सहित अन्य मांगे की गई थी जिस पर नगर पालिका के द्वारा आश्वासन दिया गया था । परंतु वर्तमान तक ना पक्की रोड बनी है ना पक्की सडक़ और बैठक व्यवस्था जो कुछ दिनों तक नियमित सफ ाई हुई उसके बाद से सफाई व्यवस्था भी खराब हो गई है। इसलिए नगर पालिका से मांग है कि वे सब्जी बाजार मे साफ सफ ाई कर कीचड़ हटा कर चिल्ली की मोटी लेयर डाले साथ ही पक्की सडक़ का निर्माण करें।
गंदगी के कारण सब्जी बाजार की स्थिति खराब है- अमजद शेख
पदमेश से चर्चा में अमजद शेख ने बताया कि बाजार की स्थिति बहुत खराब है सडक़ों पर कीचड़ भरा हुआ है ग्राहक अंदर नहीं आ पा रहे हैं जिससे अंदर की दुकानें भी बंद हो गई है जिनके द्वारा रोड पर दुकानें लगा रहे हैं। तो उस पर भी नगर पालिका आपत्ति ले रही है कि रोड पर दुकान नहीं होना ऐसे में क्या करें क्योंकि पूरे बाजार में कीचड़ हो गया है। श्री शेख ने बताया कि मुख्य रोड भी खराब है जहां पर दुकान लगा रहे हैं तो गाड़ी के आने जाने से पानी के छींटे शरीर पर आता है पक्की रोड बनाने के लिए मांग की गई थी जिस पर एसडीएम, सीएमओ नगर पालिका अध्यक्ष सभी ने आश्वासन दिया था पर अभी तक बनी नहीं है।
नपा के द्वारा खराब सब्जी नहीं उठाई जाती- विकास विधानी
विकास विधानी ने बताया कि सब्जी दुकानदारों के द्वारा जो खराब सब्जी खाली स्थान पर फेकी जा रही है उससे बहुत बदबू आ रही है और गंदगी भी बनी हुई है यहां मच्छर मक्खी सब्जी पर बैठते हैं और उसे आमजन घर ले जाते हैं बीमारी फैलने की संभावना है। श्री विधानी ने बताया कि नगर पालिका के द्वारा कचरा नहीं उठाया जा रहा है जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कत है इसे रोज उठाया जाना चाहिये ताकि सभी साफ स्वच्छ वातावरण में व्यापार कर सके।
नपा पक्की रोड का करें निर्माण-राजू कोल्हे
राजू कोल्हे ने बताया कि नगर पालिका ने जो चिल्ली डाली थी उसमें कीचड़ हो गया है जिससे ग्राहकों और दुकानदार दोनों को दिक्कत है। पक्की बैठक व्यवस्था बनाने की जो बात नगर पालिका ने कही थी उस पर किसी प्रकार का काम नहीं हुआ है जो अभी भी समस्या बनी हुई है। श्री कोल्हे ने बताया कि नगर पालिका ने पक्की सडक़ बनाने के लिए भी कहा था और उस पर भी ध्यान नहीं दे रही है रोड पर जो चिल्ली डाली गई थी वह बहुत पतली डाली थी जिससे वह कीचड़ में दब गई यदि नगर पालिका पक्की रोड बना दे तो सभी को सुविधा होगी।
इनका कहना है
नगर में सभी जगह साफ की जा रही है बाजार में जो गंदगी है वहा तत्काल सफाई की जायेगी और कीचड़ को साफ कर चिल्ली डलवा दी जायेगी।
सुमित मोटवानी
उपयंत्री नगर पालिका,वारासिवनी










































