गांव में पेड़ों के बीच में शेर की शक्ल का बैग देखकर डरे लोग,मची अफरा तफरी

0

केन्या के एक गांव में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया ‎जब एक किसान ने वन विभाग के अधिकारियों के शेर के मौजूद होने की खबर दी। आनन-फानन में वन ‎विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे लेकिन पता चला कि यह शेर नहीं बल्कि शेर की शक्ल का एक शॉपिंग बैग है। यह मनोरंजक घटना मेरु काउंटी के मुतिरिबू गांव में हुई जो माउंट केन्या नेशनल पार्क से महज एक किलोमीटर दूरी पर स्थित है। एक रिपोर्ट के अनुसार गांव में पेड़ों के बीच शेर की शक्ल को देखकर एक ग्रामीण घबरा गया और उसने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जैसे ही यह खबर गांव में फैली सभी लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने मदद के लिए केन्या वन्यजीव सेवा को सतर्क कर दिया। अधिकारी के अनुसार इलाके में हाल ही में शेरों के देखे जाने की कोई सूचना नहीं मिली है। लेकिन इसके बावजूद लोगों ने दावा किया कि उनके कुछ पशु गायब हो गए हैं। उधर जैसे ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शेर को लुभाने की कोशिश की लेकिन उनकी कोशिशों से जंगली जानवर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
जब वनकर्मियों ने करीब जाकर शेर को देखने का फैसला किया तो पाया कि यह सिर्फ एक बैग था जिस पर शेर का चेहरा छपा हुआ था। इस बैग को कथित तौर पर मकान मालिक ने घर के बाहर रखा था और उसमें कुछ पौधे लगा दिए थे। पौधों को सूखने से बचाने के लिए अन्य पौधों के बीच में नीचे की ओर रख दिया था। चूंकि इस बैग को 3-डी लुक दिया गया था जिससे ग्रामीणों को लगा कि यह असली शेर है और पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here