गायखुरी में 33 में रोजाना किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।नगर के वार्ड नंबर 33 गायखुरी पटेल मोहल्ला में चैत नवरात्रि के पावन अवसर पर सैकड़ों वर्ष पुरानी माता मंदिर प्रांगण में वार्डवासियों के जन सहयोग से नव-निर्मित भव्य माता मंदिर का निर्माण किया गया है। जहा मंदिर में पिछले दिनों विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ माता कात्यायनी देवी की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई थी।इसी कड़ी में मातारानी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मां कात्यायनी सेवा समिति गायखुरी द्वारा मंदिर प्रांगण में ही 29 मार्च से 6 अप्रैल तक देवी भागवत कथा पुराण का आयोजन किया गया है।जहाँ कथापुराण का समापन रामनवमी के दिन 6 अप्रैल को देवीपूजन, हवन पूजन, महाआरती और महाप्रसाद का वितरण कर किया जाएंगा।देवी कथा पुराण के पांचवें दिन
कथावाचक पं. अशोक द्विवेदी द्वारा मां काली व भगवान भोलेनाथ की कथा का विस्तृत रूप से बखान किया गया। इस दौरान मां काली व भगवान भोलेनाथ की झांकी निकाली गई, जो आर्कषक का केन्द्र रही। माता काली द्वारा “काली काली अमावस की रात” देवी गीत पर मनमोहक नृत्य कर सभी को भक्ति में भाव विभोर कर दिया।आपको बताए की स्थानीय माता मंदिर में हर दिन पूजन का समय सुबह 8 से 10 बजे तक तो कथावाचन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक किया जा रहा है। कथा प्रवचन संपन्न होने के बाद आरती कर प्रसाद वितरण किया जाता है। वही कथा पुराण का श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हो रहे है जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक रहती है। मां कात्यायनी सेवा समिति गायत्री के सभी पदाधिकारियों,सदस्यों व वार्डवासियों ने श्रद्धालुओं से देवी कथा पुराण व माता रानी के दर्शनार्थ उपस्थिति की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here