गायत्री शक्तिपीठ में मनोकामना ज्योति कलश जवारों का हुआ विसर्जन

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के लालबर्रा रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ में शारदेय नवरात्र पर्व के अंतिम दिन नवमी तिथि पर 11 अक्टूबर को मनोकामना ज्योति कलश एवं जवारों का विसर्जन कर पर्व का समापन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर का गायत्री शक्तिपीठ क्षेत्र व जिले में ख्याति प्राप्त मंदिर है जहां पर चैत्र एवं शारदेय नवरात्र पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 3 अक्टूबर को 116 ज्योति कलश प्रज्वलित कर पर्व का प्रारंभ किया गया था जिसके बाद से प्रतिदिन सुबह शाम आरती और जाप किया जा रहा था। इस 116 ज्योति कलश में 85 तेल के और 31 घी के ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए थे जिसमें नगर और क्षेत्र सहित बालाघाट व अन्य जिलों के लोगों के द्वारा मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराए गए थे। जहां पर नवरात्रि के 9 दिन मां भगवती के नौ रूपों की आराधना की गई और अंतिम दिन नवमी तिथि के अवसर पर सुबह पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ कर विभिन्न संस्कार निशुल्क रूप से किये गये। यह यज्ञ करीब 3 घंटे चला इस दौरान तीन चरण किए गए जिसमें बारी-बारी से लोगों ने भाग लिया तत्पश्चात गायत्री मंदिर से मनोकामना ज्योति कलश निकाल कर गायत्री मंदिर प्रांगण में बड़े गंज में भरे पानी में विसर्जन किया गया। तत्पश्चात महा प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार सहित गायत्री शक्तिपीठ से जुड़े लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेकर मां गायत्री का आशीर्वाद ग्रहण किया। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर समिति सदस्यों ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ में जवारे विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सुबह पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ कर निशुल्क विभिन्न संस्कार कर जवारों का विसर्जन किया गया है। माता रानी से नगर सहित क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि बनाए रखने सभी भक्तों का मंगल करने की कामना की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here