यातायात पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में यातायात जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सम्मिलित हुए ऑटो चालकों को यातायात नियमों के संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया।
बैठक के दौरान यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्रसिंह यादव द्वारा ऑटो चालकों को बताया गया यहां जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है वह दो पहिया एवं चार पहिया सभी वाहनों के लिए है वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें, दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाये, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न दे तथा वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन पर बात न करें। नशे की हालत में वाहन न चलाएं तथा वाहन को तेज गति से ना चलाएं।
अनावश्यक रूप से ओवरटेक ना करें व प्रेशर हॉर्न का उपयोग न करें आदि यातायात नियमों के संबंध में ज्ञानवर्धक जानकारियां दी गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ऑटो चालकों द्वारा भी उनके सामने आ रही समस्याओं को यातायात थाना प्रभारी के समक्ष रखते हुये उनका समाधान किए जाने की मांग की गई, साथ ही अपने सुझाव भी रखे गये।