वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण शुरुआती कारोबार में बढ़त के बाद घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सूचकांक शुरूआती कारोबार में 82.36 अंक चढ़कर 59,113.66 पर पहुंच गया था लेकिन बाद गिरावट में चला गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी शुरूआती कारोबार में 27.9 अंक बढ़कर 17,605.40 पर पहुंच गया लेकिन इस गति को आगे बढ़ाने में विफल रहा। शुरूआती बढ़त गंवाने के बाद सेंसेक्स 146.56 अंक गिरकर 58,884.74 पर और निफ्टी 43.95 अंक गिरकर 17,533.55 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में थे। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी कंपोजिट लाभ में कारोबार कर रहा था। अमेरिका में वॉल स्ट्रीट में मंगलवार को नुकसान रहा था।