गुना सड़क हादसे के बाद जागा परिवहन विभाग गर्रा चौक में की यात्री बसों की चेकिंग

0

[20:43, 29/12/2023] Hitesh Sir: मध्य प्रदेश के गुना में हुए सड़क हादसे के बाद, अब जिले का परिवहन विभाग भी हरकत में आ गया है 29 दिसंबर को गर्रा चौक में परिवहन विभाग और यातायात विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर यात्री बसों व ओवरलोड आने वाले वाहनों पर सुबह से कार्रवाई की गई, यह कार्रवाई जिले के अलग-अलग क्षेत्र में देर शाम तक करने की बात संबंधित विभाग के द्वारा कही गई है

आपको बता दे की बीते दिनों मध्य प्रदेश के गुना में हुए सड़क हादसे के बाद प्रदेश के मुख्या मोहन यादव द्वारा सभी जिलों में ओवरलोड एवं यात्री बसों को चेक किए जाने को लेकर शक्ति से आदेश दिये थे जिसके बाद से परिवहन विभाग भी सड़क पर उतरकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है इसी प्रकार बालाघाट में भी 29 दिसंबर को परिवहन विभाग और यातायात विभाग के द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्र में यात्री बसों और ओवरलोड चलने वाली बसों को चेक किया गया है , जिसमें शहर से लगी ग्राम पंचायत गर्रा के चौक में चेकिंग की कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग और यातायात विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई, जहां पर यात्री बसों के परमिट से लेकर फिटनेस तक चेक किए गए एवं ऐसी बसें जिसमे आवश्यकता से अधिक यात्री बिठाये गए थे उन यात्री बसों के चालान भी परिवहन विभाग के द्वारा काटे गए है, वहीं कार्रवाई के दौरान एक बस ऐसी भी सामने आयी , जो परिवहन विभाग की कार्यवाही से बचने के लिए बॉटनिकल गार्डन की रोड से तीव्रता से निकल गई थी, किंतु परिवहन विभाग के द्वारा उक्त बस को पकड़ कर कार्रवाई की गई, जिसमें रजेगाव चेक पोस्ट प्रभारी और जिला परिवहन प्रभारी अधिकारी पंकज जैन ने बताया कि आज यात्री बसों और बिना परमिट चलने वाली बसों के लिए चेकिंग लगाई गई है साथ ही जिले के अलग-अलग स्थान पर पुलिस की मदद से नियम विरुद्ध चलने वाली बसों पर कार्रवाई की जा रही है और यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी।
[21:14, 29/12/2023] Hitesh Sir: छिंदवाड़ा में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जिले के सभी महाविद्यालय से छात्रों का किया जा रहा है चयन ,
जल्द छिंदवाड़ा में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बालाघाट से टीम होगी रवाना,

छिंदवाड़ा में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जिले के सभी महाविद्यालय से छात्रों को बुलवाकर चयन प्रक्रिया अपनाई जा रही है , जिसमें जिले के सभी महाविद्यालय से पहुंचे छात्रों में से चयनित कर एक टीम गठित की जाएगीं , जो आगामी होने वाले छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के मैच के लिए जल्द ही जिले से रवाना होगी,

आपको बता दे की 29 दिसंबर को स्थानीय मुलना स्टेडियम में जिले के सभी महाविद्यालय से छात्र उपस्थित हुए, जहां पर चयन समिति द्वारा एक चयन प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें सभी महाविद्यालय से पहुंचे छात्रों का बारी-बारी से चयन कर छिंदवाड़ा में होने वाली क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए, जिला स्तरीय टीम का सिलेक्शन किया गया, जिसमें बालाघाट ,लांजी ,किरनापुर, बैहर, लालबर्रा, वारासिवनी सहित जिले के सभी कॉलेज से छात्र उपस्थित हुए, जिसमें चयन समिति द्वारा बताया गया कि आगामी दिनों में छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाना है ,जिसकी अभी तिथि नहीं आयी है किंतु हमारे द्वारा एक टीम सिलेक्ट कर ली गई है , और यह छिंदवाड़ा में होने वाली क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगी और यदि वहां से इन छात्रों का चयन होता है तो वह आगे जाकर जिले व अपना नाम रोशन करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here