नगर के वार्ड नंबर 5 स्थित कमला नेहरू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित दो गुलमोहर के विशालकाय वृक्ष 23 जुलाई की दोपहर करीब 2:00 बजे अचानक धराशाही हो गए। उक्त वृक्ष गिरने के कारण स्कूल की बाउंड्री बाल एवं रोड से गुजरने वाली एलटी विधुत लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान यह अच्छा रहा कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हालांकि वृक्ष के गिरने के दौरान कुछ राहगीर बाल बाल बच्चे अन्यथा एक बड़ा हादसा घटित हो सकता था। जिस पर विद्युत विभाग एवं नगर पालिका के द्वारा तत्काल मौके से वृक्ष को हटाकर विद्युत व्यवस्था बहाल करवाई गई।
यह है मामला
कमला नेहरू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में इंडोर स्टेडियम के किनारे दो गुलमोहर के विशालकाय वृक्ष लगे हुए थे। जो बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण ज़मीन नरम होने से अपनी जड़ छोड़ रहे थे। यह वृक्ष धीरे-धीरे तिरछे होते जा रहे थे जिनके गिरने की संभावनाओं को देखते हुए स्कूल प्रबंधन के द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग को सूचना दी गई थी। परंतु उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई ऐसे में 23 जुलाई की दोपहर में अचानक वृक्ष फिर से तिरछे होने लगे और इसकी आवाज परिसर में गुजर रहे शिक्षक को सुनाई दी जिसमें स्कूल स्टाफ को जानकारी दी गयी। जिन्होंने विद्युत विभाग को भी सूचना दी जिन्होंने मौके पर उपस्थित होकर स्थिति को देखा गया परंतु विशालकाय वृक्ष होने के कारण वह वृक्ष अत्यधिक तिरछा होने के कारण 23 जुलाई को दोपहर करीब 2:00 बजे अचानक भरभरा कर धाराशाही हो गया। जिसकी चपेट में आने से स्कूल की बाउंड्री वॉल एवं विद्युत लाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर टूट गयी वहीं अस्पताल के गेट के बाजू में लगे विद्युत पोल से सीधा स्कूल तक करीब तीन विद्युत पोल बुरी तरह तिरछे हो गये। विद्युत विभाग एवं स्कूल स्टाफ के द्वारा आवागमन कर रहे लोगो को रोक दिया गया था फिर भी कुछ लोग जल्दी में निकले जो बाल बाल बचे अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था। 23 जुलाई को जिला कलेक्टर के द्वारा समस्त स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया जिसके चलते 11 बजे ही स्कूल में आने वाले छात्र छात्राओं की छुट्टी कर दी यदि यह वृक्ष छुट्टी में गिरता तो एक बड़ी त्रासदी हो सकती थी।
शिक्षक योगराज एडे ने पदमेश से चर्चा में बताया कि स्कूल परिसर में दो गुलमोहर के विशाल वृक्ष लगे हुए थे दो-चार दिन से देखा जा रहा था की बारिश के कारण वह तिरछे हो रहे हैं परंतु आज धराशाई हो गया। जिससे विद्युत लाइन पोल एवं बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हो गई है इस दौरान हम और विद्युत विभाग के कर्मचारी थे उनके द्वारा आना-जाना करने वाले लोगों को रोका हुआ था। जिस कारण से कोई जनहानि नहीं हो पाई है हमारी धन हानि जरूर हुई है । इसमें बाकायदा हमारे द्वारा ध्यान दिया गया था जिसको काटने के लिए मजदूर ढूंढेगा परंतु बारिश के कारण नहीं मिले जिसमें फिर मुख्य नगर पालिका अधिकारी और पीडब्ल्यूडी विभाग को सूचना दे दी गई थी जिन्होंने कुछ नहीं किया जिससे वृक्ष गिर गया।
कनिष्ठ अभियंता राहुल तुरकर ने बताया की कमला नेहरू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में बारिश के कारण दो गुलमोहर के वृक्ष धराशाही हो गये। जिससे हमारी विद्युत लाइन टूट गई और पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं यह वृक्ष टूटने वाले हैं इसके संबंध में विभाग को और हमें कोई सूचना नहीं दी गई थी। स्कूल द्वारा आज सुबह 11 बजे फोन किया गया जिस पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा वृक्ष को काटने पर कार्य किया जा रहा था परंतु इस दौरान गिरने की आहत हुई इस पर सभी दूर हट गए और यह गिर गया। जिसे हटाने का कार्य किया जा रहा है और दो से चार घंटे में विद्युत व्यवस्था बाहर करवा दी जायेगी।










































