दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा नागपुर जोन अंतर्गत गोंदिया से कटंगी रूट पर सुबह के दौरान चलने वाली एक डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के दो फेरो के समय में परिवर्तन कर दिया गया है यह समय सारणी 5 फरवरी से लागू होगी।
रेलवे विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों फेरो के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है दोनों फेरे जो चलते थे उन ट्रेनो में आधा घंटा समय में अंतर आया है।
नई समय सारणी अनुसार डेमो पैसेंजर स्पेशल ट्रेन गोंदिया से कटंगी के लिए रोजाना सुबह 8:30 बजे रवाना होगी, बालाघाट स्टेशन में 9:20 बजे पहुंचेगी और 9:25 पर कटंगी के लिए रवाना होगी।
वह कटंगी से वह ट्रेन डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के रूप में रवाना होकर दोपहर 12:22 पर बालाघाट स्टेशन पहुंचेगी तथा गोंदिया के लिए 12:27 पर रवाना होगी।
आपको बताये कि ट्रेन फेरो में समय परिवर्तन से यात्रियों को ज्यादा राहत तो नहीं होगी लेकिन स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को कुछ सहूलियत जरूर होगी, छात्र छात्राओं ने इसे कुछ राहत होना बताया है।