गोहद में अब भी बन रही जहरीली शराब, पुलिस ने 60 लीटर जब्त की

0

 मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से दो दर्जन से ज्यादा मौतें होने से अंचल में अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई की गई थी, लेकिन इसके बावजूद जहरीली शराब का कारोबार करने वाले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। गोहद में अब भी जहरीली शराब का कारोबार किया जा रहा है। बीते दिन ही गोहद चौराहा थाना पुलिस ने फतेहपुर गांव से एक आरोपित को दबोचा है। आरोपित के पास से पुलिस ने 60 लीटर हाथ की भट्टी की बनी कच्ची शराब जब्त की है।

गोहद चौराहा थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम फतेहपुर से एएसआइ राघवेंद्र सिंह तोमर ने आरोपित दौलतराम पुत्र भोगीराम जाटव निवासी फतेहपुर गोहद चौराहा को दबोचा है। पुलिस ने आरोपित के पास से प्लास्टिक की दो कट्टी में भरी 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। पुलिस ने आरोपित पर आबकारी एक्ट में केस दर्ज किया है। यहां बता दें कि पुलिस की कार्रवाई के बाद अवैध और जहरीली शराब का कारोबार करने वाले लोग एक-दो दिन काम बंद करते हैं। इसके बाद फिर से काम शुरू कर दिया जाता है। यहां बता दें कि लोगों में भी जागरूकता की कमी है। इसी से वे सस्ते के चक्कर में जहरीली शराब खरीदते हैं। डिमांड होने से ही जहरीली शराब का कारोबार करने वाले लोगों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र की तरह ही दबोह में कंजर डेरों में लगातार अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। दबोह थाना पुलिस ने भी कई बार अवैध शराब कारोबार करने वालों को दबोचा है, लेकिन इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पा रहा है।

वर्जनः

अवैध शराब कारोबारियों पर हमारी कार्रवाई लगातार जारी है। इस तरह का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।

गोपाल सिंह सिकरवार, एसओ, थाना गोहद चौराहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here