गौरीशंकर बिसेन जी को विधानसभा चुनाव २०२३ का सता रहा है डर – हीना

0

नगर मुख्यालय की ग्राम पंचायत पांढरवानी-लालबर्रा में ४ अगस्त को दोपहर ३ बजे से नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच एवं पंचों का प्रथम सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष, लांजी विधायक सुश्री हीना कावरे, जिला पंचायत नवनिर्वाचित अध्यक्ष सम्राट अशोकसिंह सरस्वार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, समाजसेवी, बालाघाट एक्सप्रेस-पद्मेश सिटी केबल के डायरेक्टर उमेश बागरेचा, वरिष्ठ कांग्रेसी दीपक अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष राजा सोनी, मुकेश जोशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विनीता सोनी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी लालबर्रा अध्यक्ष भाऊराम गाड़ेश्वर, नवनिर्वाचित सरपंच अनीस खान, नवनिर्वाचित जनपद सदस्य दीपक कावरे, पूर्व जनपद सदस्य शैलेष केकती, जनपद सदस्य भुरू पटेल, विनोद सोनी व अन्य जनप्रतिनिधियों के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों ने मॉ सरस्वती, महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया तत्पश्चात ग्राम पंचायत पांढरवानी के नवनिर्वाचित सरपंच अनीस खान ने समस्त अतिथियों का श्रीफल व शाल भेंट कर सम्मान किया। मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व वर्तमान लांजी विधायक सुश्री हीना कावरे ने सभी पंचों से कहा कि आपका नेतृत्व एक अच्छा व्यक्ति कर रहा है इसलिए आप सभी लोगों को बिना किसी संकोच के एक साथ मिलकर कार्य करना है ताकि वास्तव में आपकी ग्राम पंचायत पांढरवानी को मध्यप्रदेश स्तर से मिलने वाले पुरस्कार तो मिलते रहते है परन्तु अब ऐसा कोई पुरस्कार केन्द्र सरकार से भी मिलना चाहिए ऐसी शुभकामनाएं है। सुश्री कावरे ने कहा कि विधानसभा की तो छोड़ो भाजपा के जो नेता है बालाघाट विधानसभा के विधायक वे सरपंच का भी चुनाव खुद ही लड़ते है जो पांढरवानी पंचायत में देखने को मिला परन्तु यहां की जनता व अनीस खान ने उन्हे पटकनी दी है साथ ही यह भी कहा कि जब से जिला पंचायत भाजपा के हाथों से गई है गौरीशंकर बिसेन जी विवादित बयानबाजी कर रहे है और जिस तरह से वे विवादित बयानबाजी कर रहे है जिससे ऐसा लगता है कि जिला पंचायत की हार की बौखलाहट की वजह से दे रहे है जिसका मुख्य कारण है कि वर्ष २०२३ में विधानसभा चुनाव होना है और जिस दिन से सम्राट सरस्वार जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी बने और चुनाव जीतकर जिला पंचायत अध्यक्ष बने है उस दिन से उन्हें विधानसभा २०२३ का भय सता रहा है साथ ही यह भी कहा कि वर्ष २०२३ में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित सरपंच अनीस खान के द्वारा पूर्व में किये गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जो उन्होने पंचायत क्षेत्र में कार्य किये है उसी विकासवाद को देखते हुए मतदाताओं ने अपना मत देकर उन्हे दोबारा सरपंच बनाया है और ग्राम पंचायत पांढरवानी का पंचायत चुनाव अनीस खान व सरिता मात्रे के मध्य न होते हुए विधायक गौरीशंकर बिसेन के बीच हो गया था परन्तु अनीस खान ने क्षेत्रीय विधायक को पटकनी देते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पुन: सरपंच बने है और यह जीत मतदाताओं की जीत है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाऊराम गाड़ेश्वर ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पांढरवानी के समस्त पंच, पंचायत समन्वयक रूपेश गौरे, सचिव राजेन्द्र बांगरे, रोजगार सहायक कृष्णा पंचेश्वर व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित सरपंच व अन्य सदस्यों को दिलवाई गई शपथ
मंचीय कार्यक्रम के दौरान शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष, लांजी विधायक सुश्री हीना कावरे ने नवनिर्वाचित सरपंच अनीस खान, पंचों को भारत की संप्रभुता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण रखने सहित कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी से अपने कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलवाई। जिसके बाद अतिथियों ने पंचायत भवन परिसर में विभिन्न प्रजाति के फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया।
सबके साथ मिलकर करेगें विकास कार्य – सम्राट
नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सरस्वार ने कहा कि जो विकास व सुन्दरता क्या होती है वहां पांढरवानी-लालबर्रा में दिखाई दे रहा है एवं पंचायत व अनीस भाई का नाम भोपाल तक चल रहा है जिन्होने एक अलग पहचान बनाई है साथ ही यह भी कहा कि
जिस तरह से मेरे पिताजी ने १० वर्ष तक विधायक रहते हुए विकास कार्य किया है और क्षेत्र की जनता की सेवा की है उनके पद चिन्हों पर चलकर विकास कार्य को गति देगें एवं जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगें। श्री सरस्वार ने कहा कि ग्राम पंचायत पांढरवानी की जो भी समस्याएं व मांगे जनता की होगी उसे अनीस खान के माध्यम से पूरा करने के साथ ही सबके साथ मिलकर विकास कार्य को गति देगेेंं।
अनीस खान हमारे प्रेरणास्त्रोत है- राजा
जिला पंचायत बालाघाट के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने ऐसे व्यक्ति को चुनकर लाया है जिनका एकमात्र लक्ष्य सेवा व विकास कार्य करना है, जिस तरह के विकास कार्य ग्राम पंचायत पांढरवानी के नवनिर्वाचित सरपंच अनीस खान जी ने करवाया है उन्हें हमें अपने विकास कार्य बतलाने की आवश्यकता नही है क्योंकि हम सभी ने उनके कार्याें को देखा है और सिर्फ हमने ही नहीं बल्कि पूरे बालाघाट जिला सहित मध्यप्रदेश के लोगों ने देखा कि किस तरह से उन्होने अपनी ग्राम पंचायत में विकास कार्य करवाये है इसके साथ ही अपनी ग्राम पंचायत को सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का दर्जा दिलवाया है जिस तरह से उनके द्वारा विकास कार्य किये गये है उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है और मैं कहना चाहूंगा कि वे हमारे प्रेरणास्त्रोत है और जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष आपके लालबर्रा में ही है इसलिए विकास कार्य में कोई कमी नही होगी।
यह जीत विकासवाद की जीत है – शैलेष
पूर्व जनपद सदस्य शैलेष केकती ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद हमारे नवनिर्वाचित सरपंच अनीस के द्वारा अपनी ग्राम पंचायत में विभिन्न तरह के विकास कार्य किये गये है और मैनें इस चुनाव में अनीस खान का साथ इसलिये दिया क्योंकि जिस तरह से उन्होंने विकास कार्य किये है उस तरह का विकास कार्य आज तक किसी सरपंच ने नहीं किया है इसलिये मैनें उनका साथ दिया और यह जीत विकासवाद की जीत है। श्री केकती ने कहा कि अनीस खान ने पहली बार इस ग्राम पंचायत की बागडोर संभाली थी उस समय यह ग्राम पंचायत ५ लाख ५० हजार रूपये के क र्ज में थी वहीं आज अनीस भाई के नेतृत्व में सभी तरह के विकास कार्याें के बाद भी ३६ लाख ५६ हजार ६९४ रूपये पंचायत के पास जमा है और अब पंचायत में विकास-२ के नाम से होगा।
नगरीय निकाय की तर्ज पर हुए है विकास कार्य – अनीस
नवनिर्वाचित सरपंच अनीस खान ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ७ वर्षीय कार्यकाल में अनेकों पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य किये गये है और जिले में सबसे अधिक राज्यसभा सांसद निधि से विकास कार्य हुए है तो वह है ग्राम पंचायत पांढरवानी है। श्री खान ने कहा कि पांढरवानी ऐसी पंचायत है जहां हमारे कार्यकाल में हितग्राही मूलक कार्यों के लिए हितग्राही से किसी तरह की कोई राशि नही ली गई है और सभी के सहयोग से पंचायत क्षेत्र का सर्वागीण विकास किया जायेगा एवं २०२३ में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पांढरवानी को नगर पंचायत बनाया जायेगा साथ ही यह भी कहा कि पांढरवानी पंचायत में नगरीय निकाय की तर्ज पर विकास कार्य हुए है और आगे भी जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here