भरवेली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम जरेरा में पंच प्रत्याशी के समर्थक ने वोट नहीं देने की बात को लेकर पति पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया दोनों घायल दीनदयाल चौरे 55 वर्ष उनकी पत्नी तारा बाई चौरे 50 वर्ष दोनों ग्राम जरेरा निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जरेरा में वार्ड नंबर 13 से पंच के लिए दीनदयाल चोरे की बहन चंद्रकला बाई वासनिक प्रतयाशी थी।
वहीं इसी वार्ड से रोहिदास बारेकर की पत्नी उमाबाई भी पंच के लिए खड़ी हुई है। बताया गया है कि 7 जुलाई की शाम 6 बजे पंच प्रत्याशी उमाबाई बारेकर के पति रोहिदास बारेकर ने अपने वार्ड के मूलचंद नेवारे को जमकर शराब पिलाई जिसके बाद मूलचंद दीनदयाल के घर आया और उमाबाई बारेकर को वोट देना किंतु दीनदयाल ने मूलचंद को दूसरे को वोट दिए जाने की बात पर विवाद किया गया।
मूलचंद ने कुल्हाड़ी से दीनदयाल पर वार कर दिया कुल्हाड़ी का वार दीनदयाल के चेहरे नाक ऊपर लगा उसके बाद मूलचंद दीनदयाल को हाथ बुकको से मारपीट करने लगा था बीच बचाव करने दीनदयाल की पत्नी ताराबाई आई तब मूलचंद ने उसे भी कुल्हाड़ी मारा कुल्हाड़ी का वार ताराबाई के दाहिने हाथ की कलाई में लगा।
इसी दौरान चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग जमा हो गए तब मूलचंद वहां से भाग खड़ा हुआ इस वारदात में घायल दीनदयाल और उसके पति ताराबाई को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।










































