ग्राम पंचायत कार्यालय नहीं आते सचिव, ग्रामीणों ने लापरवाही बरतने का लगाया आरोप

0

नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत नगपुरा में पदस्थ सचिव कार्यालय में कई दिनों तक अनुपस्थित रहते है जिसके कारण ग्रामीण जब पात्रता पर्ची, राशन कार्ड, वृध्दा पेंशन, विधवा पेंशन व सामुहिक विवाह सहित अन्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये पंचायत कार्यालय पहुंचते है तो उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता है और अपना कार्य करवाने के लिये उन्हें कई दिनों तक ग्राम पंचायत कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते है इस समस्या के चलते ग्रामीणोंं में रोष व्याप्त है। चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत नगपुरा में पदस्थ सचिव योगेश ठाकुर कई-कई दिनों तक ग्राम पंचायत कार्यालय नहीं पहुचते है कभी आते भी है तो तुरंत चले जाते है जिसकी वजह से हितग्राहियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है सचिव की अनुपस्थित के कारण शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे पीएम आवास, पेंशन, सामुहिक विवाह व मनरेगा सहित अन्य का लाभ जो कि ग्राम पंचायत के माध्यम से मिलता है उससे हितग्राही वंचित हो रहे है और शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिये आवेदन सहित अन्य दस्तावेज लेकर कई दिनों तक ग्राम पंचायत कार्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद उनके काम नहीं हो पा रहे है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुंचने के तय समय पर सचिव के उपस्थित होने की मांग की है।

अपने कार्य के प्रति लापरवाह है सचिव – हरिशंकर
जनपद सदस्य हरिशंकर बनवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत नगपुरा में पदस्थ सचिव बहुत ही कम समय के लिये ग्राम पंचायत कार्यालय आते है जिसमें माह में केवल ४-५ दिन ही वे ग्राम पंचायत पहुंचते है और पंचायत से संबंधित जो भी कार्य होता है वे सरपंच के घर में बैठकर पूर्ण करके चले जातेे है जिसकी वजह से ग्रामीणों को अपने पंचायत के कार्य करवाने में परेशानी होती है और जब वे अपना कार्य करवाने सचिव के घर पहुंचते है तो उन्हें वहां से भी निराश होकर लौटना पड़ता है। इस संबंध में जब मुझे ग्रामीणों ने बताया तो मेरे द्वारा उनसे संपर्क किया गया तो सचिव महोदय कहते है कि वे पंचायत के कार्य से जनपद पंचायत गये है, कभी कहते है अवकाश में हुं तो कभी अन्य तरह की बहाने बाजी उनके द्वारा की जाती है सचिव अपने कार्य के प्रति लापरवाह है हमारी मांग है कि प्रशासन को इनके विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की जानी चाहिये।

आवेदन में हस्ताक्षर कराने लगा रहे है ग्राम पंचायत कार्यालय के चक्कर – शिवप्रसाद
ग्रामीण शिवप्रसाद लिल्हारे ने बताया कि २० फरवरी से मेरे द्वारा एक आवेदन पर सचिव महोदय के हस्ताक्षर के लिये ग्राम पंचायत के चक्कर लगाया जा रहा है परंतु सचिव महोदय ग्राम पंचायत कार्यालय में मिलते ही नहीं है जब उनसे संपर्क किया जाता है तो वे कहते है घर पर आ जाओं हस्ताक्षर कर दूंगा लेकिन जब आवेदन लेकर हम उनके घर पहुंचते है तो वे हमें नहीं मिलते है फिर उनके द्वारा कहां जाता है कि ग्राम पंचायत कार्यालय में आकर हस्ताक्षर कर दूंगा इस तरह से उनके द्वारा बहाने बाजी करते हुये हमें घुमाया जा रहा है उन्हें जब हम फोन लगाते है तो वे फोन नहीं उठाते और अपना फोन बंद कर देते है।

सभी हितग्राहियों के हो रहे है कार्य – श्रीमती अनीता
ग्राम पंचायत नगपुरा सरपंच श्रीमती अनीता लिल्हारे ने बताया कि सचिव के संबंध में हमें अभी तक किसी तरह की कोई भी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा नहीं की गई है उन्हें नगपुरा के अतिरिक्त ग्राम पंचायत सिहोरा सचिव का प्रभार होने के कारण वे कुछ समय नगपुरा में तो कुछ समय सिहोरा में देते है हमारी पंचायत में किसी भी तरह का कोई भी कार्य प्रभावित नहीं हो रहा है सभी हितग्राहियों के कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से कि जा रहे है हमारी ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक हमेशा पंचायत कार्यालय में रहते है उनके द्वारा सभी हितग्राहियों के कार्य किये जा रहे है और सचिव क ी उपस्थिति का प्रश्न है तो हमारे द्वारा बैठक लेकर सचिव के पंचायत में उपस्थिति के संबंध में समयसीमा तय की जायेगी।

दूरभाष से चर्चा में सचिव योगेश ठाकुर ने बताया कि नगपुरा के अलावा मुझे ग्राम पंचायत सिहोरा का अतिरिक्त प्रभार है जिसकी वजह से मुझे दोनों पंचायत में समय देना होता है और समय-समय पर मै ग्राम पंचायत नगपुरा कार्यालय जाते रहता हूं वहां किसी भी हितग्राही का कोई भी कार्य प्रभावित नहीं हो रहा है सभी के कार्य रोजगार सहायक के माध्यम पूर्ण हो जाते है और जब भी मेरी आवश्यकता होती है तो मैं वहां पर उपस्थित रहता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here