ग्राम पंचायत कौलीवाड़ा के कुछ वार्ड में पानी की समस्या

0

ग्राम पंचायत कौलीवाड़ा में कुछ वार्ड पानी की समस्या से जूझ रहे है। इन वार्डो में नल जल योजना का पानी पर्याप्त मात्रा में नही आ रहा है वही कुछ वार्ड ऐसे है जहां नल जल योजना की पाईप लाईन तो बिछी है मगर पानी की सप्लाई पूुरी तरह से ठप्प पड़ी हुई। ऐसे में ग्रामीणो का कहना है कि अभी तो ठंडी का मौसम है ३ से ४ माह बाद गर्मी का मौसम प्रारंभ हो जायेगा ऐसे मे हम ग्रामीणो को पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा। हालांकि ग्राम सरपंच इस समस्या को लेकर काफी गंभीर है। उन्होने कलेक्टर व पीएचई विभाग को पंचायत के माध्यम से पत्र भी लिखा है जिसमे उन्होने इस समस्या से उन्हे अवगत कराया है। मगर अभी तक इस समस्या का हल नही हुआ है। जबकि नल जल योजना वर्ष २०२२ के पूर्व ही प्रारंभ हो चुकी है। संबंधित ठेकेदार ने थूॅक पॉलिस जैसा कार्य किया है और पंचायत को हेंडओवर कर दिया है।
१ वर्ष से नही मिल रहा नल जल योजना का पानी – गायत्री गजभिये
इस संबंध में पद्मेश को जानकारी देते हुये श्रीमती गायत्री गजभिये ने बताया कि करीब १ वर्ष हो गया है उन्हे नल जल योजना से पानी नही मिल रहा है। ऐसे में हमे दूसरे संसाधनो पर आश्रित रहना पड़ रहा है। हमारे वार्ड नं.१९ के लोग कही कुऐं से पानी ला रहे है या फिर हेडपंप से पानी हमने इस बात की शिकायत ग्राम सरपंच व सचि को भी की है। मगर कोई हल नही निकल पाया है। हम चाहते है कि हमारे घर के सामने जो पाईप लाईन से हमे कनेक्शन दिया गया है। उससे हमे पानी मिले ताकि हमे पानी के लिये इधर उधर भटकना ना पड़े।
हेडपंप से लेकर आ रहे पानी – धरमचंद मेश्राम
वही धरमचंद मेश्राम ने पद्मेश को बताया कि हमारे वार्ड मे पानी की काफी समस्या है। मेरे परिवार मे हम चार सदस्य है। हम लोग हेडपंप से पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे है। हमने अभी तक इस बारे मे ग्राम सरपंच को नही बताया है। मगर जो पानी का वितरण करता है उसे जरूर अवगत कराया है। हम यह चाहते है कि ग्राम के जिन वार्डो में पानी मिल रहा है उसी तरह हमे भी पानी मिलना चाहिये ताकि हमारी पानी की समस्या हल हो सके।
पर्याप्त मात्रा में नही मिल रहा पानी – नरेश मेश्राम
ग्रामीण नरेश मेश्राम ने पद्मेश को बताया कि हमारा वार्ड नं.१९ कहलाता है। लेकिन हमे पानी पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिल पा रहा है। ऐसी स्थिति में हमे हमारे निवास के कुछ दूरी पर स्थित हेडपंप से पानी लाना पड़ रहा है। हमारे घर में नल जल योजना का कनेक्शन तो हुआ है मगर उससे कभी कभार ही बंूद बूंद पानी आता है। हमारा परिवार बड़ा है। ऐसे में हम चाहते है कि हमे इस योजना का लाभ मिलना चाहिये। ऐसे ही ग्राम में कुछ वार्ड और है जहां पर पानी नही पहुॅच पा रहा है।
कुछ वार्ड में बगैर जॉच किये करती गई ठेकेदार को एनओसी – सुनिल राणा
इस संबंध में ग्राम पंचायत कौलीवाड़ा के सरपंच प्रतिनिधि सुनिल राणा ने बताया कि पीएचई विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना का निर्माण किया गया है। कुछ वार्डो में बगैर चेक किये ही संबंधित ठेकेदार को एनओसी दे दी गई है। हमारे ग्राम के वार्ड नं.१९ सहित कुछ वार्ड ऐसे है जहा पानी की सप्लाई टंकी से नही हो पा रही है। जिसके लिये हमने एक आवेदन भी जिलाधीश व पीएचई विभाग को दिया है। असल में यह समस्या इसलिये आ रही है कि यह टंकी का निर्माण पूर्व सरपंच के कार्यकाल में हुआ है। वही विभाग ने भी इस और ध्यान नही दिया है। हमारे द्वारा बकायदा इस समस्या को हल करने करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमे वार्ड नं.१९ हो या फिर वारासिवनी रामपायली मार्ग जो कौलीवाड़ा से होकर गुजरता है इस हिस्से में रहने वाले लोगो को भी पानी नही मिल पा रहा है। कुछ तकनीकी समस्या है जिसका समाधान करने का प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here