ग्रामीण और भरवेली थाना क्षेत्र में सप्ताह भर से पागल कुत्ते आंतक

0

बालाघाट नगर से लगे दो थाना क्षेत्र में आने वाले गांव में पिछले सप्ताह भर से पागल कुत्ते ने आतंक मचा रखा है। इस पागल कुत्ते ने अब तक के तीन दर्जन से अधिक लोगों के अलावा जानवरों को काटकर जख्मी कर चुका है। इन सभी लोगों का इलाज जिला अस्पताल बालाघाट में किया गया किंतु इस जिला अस्पताल में रेबीज का वैक्सीन तो है किंतु हीमोग्लोबिन का इंजेक्शन नही होने से कुत्ते काटने से जख्मी सभी लोगों को जिला अस्पताल से हीमोग्लोबिन का इंजेक्शन लगाने के लिए गोंदिया रेफर किया जा रहा है। 9 जून को पागल कुत्ते से कटने से जख्मी करीब एक दर्जन लोगों को जिला अस्पताल से हीमोग्लोबिन इंजेक्शन के लिए गोंदिया रेफर किया गया।

जानकारी के मुताबिक पिछले दो दिनों के भीतर करीब एक दर्जन महिला पुरुषों को इस पागल कुत्ते ने काट कर जख्मी कर दिया। 9 जून को ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बोरी कटंगी इसके अलावा इस पागल कुत्ते ने भरवेली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम भानपुर ,सुरवाही में आंतक मचाते हुए हुए बड़े बूढे बच्चे को काटकर जख्मी कर दिया ।बताया गया है कि 9 जून को दोपहर में भोलाराम राऊत 65 वर्ष बोरी निवासी जब अपने खेत जा रहा था तभी इस पागल कुत्ते ने हमला कर इस व्यक्ति को घायल कर दिया। इसी प्रकार इसी ग्राम में छोटेलाल राऊत अपने घर में बाथरूम में नहा रहे थे तभी इस पागल कुत्ते ने बाथरूम में घुसकर छोटे लाल राऊत पर हमला करते हुए उसे जख्मी कर दिए। ग्राम कटंगी में जब बसंती बाई कारसर्फे 50 वर्ष जब अपने घर के सामने झाड़ू लगा रही थी तभी इस पागल कुत्ते ने हमला करते हुए इस महिला के पैर को काटकर जख्मी कर दिया
शाम 5:00 बजे भरवेली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम भानपुर में जब 10 वर्षीय बालक हिमांशु बुरे अपने घर से साइकल में दुकान जा रहा था तभी इस पागल कुत्ते ने इस बालक पर हमला कर दिया। इसी प्रकार अशोक राउत अपने घर से दुकान जा रहा था तभी पागल कुत्ते ने इस व्यक्ति को हमला करके घायल कर दिया। ग्राम सुरवाही जब राकेश बाहेश्वर का बेटा ऋतिक बाहेश्वर 11 वर्ष गांव में खेल रहा था तभी इस पागल कुत्ते ने इस बालक को भी हमला करके जख्मी कर दिया ।पागल कुत्ते के काटने से जख्मी सभी लोगों को जिला अस्पताल लाकर उनका इलाज करवाया गया। बताया गया है कि जिला अस्पताल में रेबीज का वेक्सीन तो है किंतु हीमोग्लोबिन का इंजेक्शन नहीं होने से इन सभी लोगों को जिला अस्पताल से गोंदिया हीमोग्लोबिन का इंजेक्शन लगवाने के लिए रेफर किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here