जिले के परसवाड़ा थाना क्षेत्रान्तर्गत बैहर रोड ग्राम जलगांव में चलती मोटरसाइकिल से गिरने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई ।घायल महिला रामकली बाई पति सिहारी मेंरावी 40 वर्ष ग्राम खुरमुंडी बैहर निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 फरवरी को रामकली बाई ग्राम जलगांव अपने रिश्तेदार के घर मेहमानी में आई थी और रात मैं जलगांव में ही रुकी थी। 14 फरवरी को 12 बजे करीब रामकली बाई अपने भतीजे राकेश टेकाम के साथ मोटरसाइकिल में जलगांव से अपने घर खुरमुंडी जा रही थी ।तभी जलगांव के पास बैहर रोड पर अचानक रामकली बाई चलती मोटरसाइकिल से गिर गई।
रामकली बाई के सिर में चोट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई । जिसे तुरंत ही परसवाड़ा के अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रामकली बाई को बेहत्तर उपचार हेतु जिला अस्पताल रेफर किया गया है।