चांगोटोला पुलिस ने 20 गोवंश को कत्ल खाना जाने से बचाए

0

चांगोटोला पुलिस ने उगली रोड पर स्थित बैनगंगा नदी के पुल के पहले शिव मंदिर के पास 20 गोवंश को कत्ल खाने जाने से बचा लिए। इन गोवंश को क्रूरता पूर्वक मारते पीतते हांकते लेजा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी ग्राम ठेमा थाना परसवाड़ा निवासी है। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

चांगोटोला पुलिस के मुताबिक 11 मई को सूचना मिली थी कि तीन लोग 20 गोवंश को मारते पीटते और हाकते हुए उगली जिला सिवनी की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा नगरवाड़ा उगली रोड पर स्थित बैनगंगा नदी के पहले शिव मंदिर के पास 20 गोवंश को बरामद किए और इन गोवंश को क्रूरता पूर्वक मारते-पीटते ले जाने वाले तीन व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किये। जिन्होंने बताया कि9 मई को बैलों को लालबर्रा के बाजार से सस्ते दामों पर खरीद कर कुछ बैलों को परसवाड़ा के आसपास के गांव से लाये तथा परसवाड़ा से सिवनी अंधेरे तथा गुप्त रास्ते से ले जा रहे थे। सिवनी से इन गोवंश को वाहन से नागपुर कत्लखाना भेजने वाले थे। इन तीन व्यक्तियों को धारा 4 6 9 म प्र गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम तथा धारा 11 (क) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया और उन्हें बालाघाट की अदालत में पेश कर दिया गया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here