ग्राम पंचायत कायदी के १ सैकड़ा लोग ७ नवंबर को सुबह हनुमान मंदिर से पदयात्रा के रूप में निकलकर शाम ४ बजे महाराष्ट्र के चांदपुर हनुमान मंदिर पहुचे। इस दौरान इस यात्रा का जगह जगह स्वागत भी किया गया। ग्राम पंचायत कौलीवाड़ा में यात्रा का स्वागत करते हुये सरपंच प्रतिनिधि सुनिल राणा ने सभी के लिये जलपान की व्यवस्था बनाई व यात्रा के साथ कुछ दूर तक भी चले। इसी तरह चांदपुर जाने के दौरान जगह जगह यात्रा का अनगिनत ग्राम पंचायत में भी स्वागत किया गया। पद्मेश को जानकारी देते हुये कायदी ग्राम सरपंच प्रतिनिधि जीतेन्द्र नगरगड़े ने दूरभाष पर बताया कि करीब १ सैकड़ा से अधिक लोग इस पैदल यात्रा में शामिल है। जो महाराष्ट्र के चांदपुर जा रहे है। में स्वयं भी इस यात्रा में शामिल है। इस यात्रा का स्वागत भव्य तरीके से कौलीवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि सुनिल राणा व सरपंच उनकी पत्नी ने किया है। हम लोग सुबह ६.३० बजे ग्राम कायदी हनुमान मंदिर से निकले थे। हमे उम्मीद है कि हम देर शाम तक चांदपुर पहुॅच जायेंगे और ८ नवंबर को प्रात:काल पुन: कायदी के लिये रवाना हो जायेंगे। इस दौरान हम लोग चांदपुर में ही अपनी यात्रा को विराम देंगे।