छुट्टियां बिताने जबलपुर आए आरटीओ आरक्षक पर शनिवार सुबह बरगी में चालक ने कंटेनर चढ़ा दिया। आरक्षक आरटीओ के संभागीय उड़नदस्ता में चाकघाट में पदस्थ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरक्षक वर्दी में था और कालादेही से सुकरी के बीच वाहन चेकिंग कर रहा था। उसने कंटेनर को रोकना चाहा परंतु चालक ने गति बढ़ा दी। जिसके चलते आरक्षक कंटेनर के पिछले चके में फंस गया। उसको रौंदते हुए कंटेनर आगे बढ़ गया। आरक्षक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कंटेनर छोड़कर चालक भागा चालक: वहीं हादसे को अंजाम देकर कंटेनर छोड़कर चालक भाग गया, जिसे जब्त कर लिया गया। इधर आरटीओ संतोष पाल ने बताया की आरक्षक छुटियाँ बिताने आया था। जो बरगी घूमने गया था। सड़क पार करते समय वो कंटेनर की चपेट में आकर घायल हो गया।
वाहनों को रोककर दस्तावेजों की जांच कर रहा था: जानकारी के अनुसार आरक्षक प्रकाश चौधरी 40 वर्ष शनिवार सुबह आरटीओ की टीम के साथ काकालादेही व सुकरी के बीच वाहनों को रोककर दस्तावेजों की जांच कर रहा था। सुबह करीब नौ बजे सिवनी की ओर से पहुँचे कंटेनर (एचआर 38 एक्स 9366) चालक को प्रकाश ने रोकना चाहा। परंतु चालक ने कंटेनर उसके ऊपर चढ़ा दिया और करीब 10 मीटर तक सड़क पर घसीटता रहा। कंटेनर द्वारा रौंदने के कारण आरक्षक के दोनों पैर और जांघ के चीथड़े उड़ गए। हादसे के बाद आरक्षक सड़क पर तड़पता रहा, जिसके बाद एम्बुलेंस से उसे जामदार हॉस्पिटल पहुँचाया गया। चिकित्सकों ने आनन फानन में ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। बरगी सीएसपी रवि चौहान ने बताया की कंटेनर जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण जब्त कर लिया है। उन्होंने कहा की मामले की जांच की जा रही है।