बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इस समय उत्तराखंड में हैं। वे चार धाम यात्रा पर निकल पड़े हैं। हाल ही में सारा अली खान केदारनाथ पहुंची थीं और अब अक्षय कुमार दर्शन करने उत्तराखंड पहुंचे हैं। अक्षय की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कुछ समय पहले ही अक्षय ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए थे। जहां से उन्होंने एक फोटो भी शेयर की थी। अब अक्षय ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वे बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं। माथे पर चंदन लगाए अक्षय ने कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर के अंदर प्रवेश किया और बदरीविशाल के दर्शन किए।
अक्षय ने किए बदरीनाथ धाम के दर्शन
अक्षय इस दौरान ब्लैक हुडी और गले में रुद्राक्ष की माला पहने दिखाई दिए। अक्षय ने मंदिर के बाहर अपने फैंस का अभिवादन भी किया। अक्षय ने अपने बदरीनाथ धाम पहुंचने की बात को काफी सीक्रेट रखा था। इससे पहले भी जब अक्षय केदारनाथ गए थे, वहां की भी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। कड़ी सुरक्षा के बीच अक्षय ने केदारनाथ के दर्शन किए। वहीं अक्षय ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें वे हेलीकॉप्टर में बैठे वादियों से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं।










































